‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने करणी माता के दरबार से दी राष्ट्ररक्षा की हुंकार, पाकिस्तान को दी दो टूक चेतावनी

KNEWS DESK-  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में मां करणी माता के दरबार में माथा टेककर देश की धर्मशक्ति और राष्ट्रशक्ति का अद्भुत समन्वय प्रस्तुत किया। इसके बाद उन्होंने नाल एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि “अब भारत चुप नहीं बैठेगा, हर वार का होगा प्रहार।”

पीएम मोदी ने बीकानेर जिले के देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि “मां करणी का आशीर्वाद लेकर आया हूं, इससे मेरा देश सेवा का संकल्प और भी दृढ़ हुआ है।” करणी माता को बीकानेर और मारवाड़ क्षेत्र की रक्षक देवी के रूप में पूजा जाता है। इस यात्रा को सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा से जुड़ने की एक प्रतीकात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। देशनोक वही स्थान है जिसे हाल ही में पाकिस्तान ने टारगेट करने का प्रयास किया था, लेकिन स्थानीय विश्वास के अनुसार, मां करणी की कृपा से वो हमले विफल रहे।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में खुलासा किया कि 22 अप्रैल को हुए हमले के जवाब में भारत ने मात्र 22 मिनट में पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया। उन्होंने कहा, “पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर प्रहार किया है। सिंदूर बारूद बन गया और जिन्होंने भारत की ओर आंख उठाई, वो अब मिट्टी में मिल चुके हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मोदी का दिमाग ठंडा है, लेकिन मोदी का लहू अब गर्म नहीं, गर्म सिंदूर बन चुका है।” उन्होंने आतंकवादियों और उनके सरपरस्त पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आतंकी भेजने का सिलसिला नहीं रुका, तो पाकिस्तान को पाई-पाई के लिए मोहताज कर दिया जाएगा।

पीएम मोदी जल्द ही गुजरात में मां आशापुरा मंदिर का भी दौरा करेंगे, जो चौहान वंश की कुलदेवी मानी जाती हैं। ये यात्रा उनके धर्मशक्ति से राष्ट्रशक्ति को जोड़ने वाले अभियान की अगली कड़ी होगी।

मोदी ने साफ किया कि अब पाकिस्तान के साथ कोई कूटनीतिक चर्चा नहीं, बात होगी सिर्फ आतंकवाद के सफाए और पीओके की वापसी पर। उन्होंने कहा, “भारत अब हर एक आतंकी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देगा — और वह भी दुश्मन की जमीन पर।”

ये भी पढे़ं-  ऑपरेशन सिंदूर पर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, “मोदी युग में आतंक के खिलाफ भारत की नई नीति का प्रतीक”