ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूर्व आर्मी चीफ मनोज नरवणे ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी, कहा – ‘पिक्चर अभी बाकी है’

KNEWS DESK –  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों के निर्मम हत्याकांड के बाद भारत ने एक निर्णायक कदम उठाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल हमले किए। इन हमलों में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन जैसे खूंखार आतंकी संगठनों के कम से कम नौ ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया।

सेना ने दी स्पष्ट चेतावनी, पिक्चर अभी बाकी है: नरवणे

रक्षा सूत्रों के मुताबिक यह ऑपरेशन रात के अंधेरे में बेहद गोपनीयता और रणनीतिक कुशलता के साथ अंजाम दिया गया। भारतीय वायुसेना ने अत्याधुनिक मिसाइल सिस्टम का उपयोग करते हुए आतंकियों के जिन अड्डों पर हमला किया, वे लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों का अड्डा बने हुए थे। इन ठिकानों की सटीक पहचान और उन पर निशाना लगाने की रणनीति सेना और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है।

सेना के पूर्व प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) मनोज मुकुंद नरवणे ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पिक्चर अभी बाकी है।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की हिमाकत की, तो और भी कठोर जवाबी कार्रवाई की जाएगी। उनके इस बयान को भारत की रणनीतिक दृढ़ता का संकेत माना जा रहा है।

https://x.com/ManojNaravane/status/1919975041921384635

रक्षा मंत्रालय ने की पुष्टि, संयमित और निर्णायक कार्रवाई

रक्षा मंत्रालय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पहलगाम हमले का “संयमित लेकिन सटीक” जवाब बताया है। मंत्रालय के अनुसार, यह कार्रवाई न केवल आतंकियों को करारा संदेश है, बल्कि पाकिस्तान को यह स्पष्ट चेतावनी भी है कि भारत अब आतंकवाद के प्रति किसी भी तरह की सहनशीलता नहीं दिखाएगा। घटना के बाद भारत की सीमाओं पर सतर्कता और कड़ी कर दी गई है। एलओसी पर सेना की निगरानी बढ़ा दी गई है, और किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई या उकसावे से निपटने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद हैं।