हनुमान मंदिर के बाद नवग्रह मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल, आज सहीराम पहलवान के पक्ष में करेंगे रोड शो

KNEWS DESK- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुबह हनुमान मंदिर में दर्शन किए जिसके बाद वो नवग्रह मंदिर पहुंचे। बता दें कि आज वो आम आदमी पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।

हनुमान मंदिर के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नवग्रह मंदिर में दर्शन किए।

सीएम केजरीवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। आम आदमी पार्टी के ऑफिस में समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है। केजरीवाल के स्वागत के लिए मंच तैयार किया गया है। AAP नेताओं के साथ बैठने के लिए मंच पर कुर्सियां लगाई गई हैं। इस लोकसभा चुनाव में आज पहली बार सीएम केजरीवाल रोड शो करेंगे। दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार सहीराम पहलवान के पक्ष में केजरीवाल महरौली में रोड शो करेंगे। जिसमें बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहेंगे। बता दें कि दिल्ली में सभी 7 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है।

ये भी पढ़ें-   नो मेकअप लुक में बेहद प्यारी लगीं उर्फी जावेद, सूट में एक्ट्रेस की सादगी ने खींचा सभी का ध्यान

About Post Author