KNEWS DESK- कर्नाटक की राजनीति में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच शनिवार सुबह महत्वपूर्ण मोड़ आया। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार नाश्ते के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आवास पर पहुंचे, जहां दोनों नेताओं के बीच सीएम पद पर चल रहे विवाद को लेकर बातचीत हुई। इसके बाद दोनों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और राज्य की राजनीति को लेकर साफ संदेश दिया।
सीएम सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “मेरे और डीके शिवकुमार के बीच कोई मतभेद नहीं है और भविष्य में भी कोई मतभेद नहीं होगा। यह हमारे प्रति फैलाई गई गलतफहमी थी, जिसके पीछे भाजपा का हाथ था। हमारे बीच कर्नाटक में 2028 के विधानसभा चुनाव और राज्य की प्राथमिकताओं पर चर्चा हुई।”
वहीं, डीके शिवकुमार ने कहा “राज्य के लोग अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। हम अपने वादे के मुताबिक काम कर रहे हैं और लोगों की इच्छाओं को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं। हाईकमान जो भी कहेगा, हम उसका पालन करेंगे। पार्टी में कोई ग्रुप नहीं है। मुख्यमंत्री के साथ मैं हमेशा काम कर रहा हूं।”
शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर भी लिखा कि सुबह कावेरी रेजिडेंस पर मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई और कर्नाटक की प्राथमिकताओं तथा आगे के रास्ते पर एक सकारात्मक चर्चा हुई।
कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान ने पिछले सप्ताह राजनीतिक हलचल तेज कर दी थी। पार्टी आलाकमान ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से अलग-अलग बातचीत कर जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का निर्देश दिया था। इसके बाद ही शनिवार सुबह की यह बैठक और संवाद हुआ।
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा “राजनीति में हर कोई किसी न किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है। इस मामले में हाईकमान पर निर्भरता है और वे इस विवाद को सुलझाएंगे। जनता की अपेक्षाओं को देखते हुए पार्टी नेतृत्व उचित कदम उठाएगा।”