जेल से रिहा होने के बाद बोले आज़म खां, “हम बिकाऊ नहीं, चरित्रवान लोग हैं”

KNEWS DESK- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव आज़म खां ने जेल से रिहा होने के बाद बुधवार शाम अपने आवास पर मीडिया से मुखातिब होते हुए तमाम अटकलों पर विराम लगाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह न तो बसपा में जा रहे हैं, न किसी और दल में। “हम बिकाऊ नहीं हैं, हम चरित्रवान लोग हैं,” आज़म खां ने दो टूक कहा।

पिछले कुछ समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि आज़म खां समाजवादी पार्टी छोड़ सकते हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “आग न लगाओ। हम सियासत में अपने सिद्धांतों के साथ खड़े हैं और रहेंगे। हमने पहले भी अपने चरित्र का परिचय दिया है।”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव से अब तक बात न होने की बात स्वीकार करते हुए आज़म खां ने कहा, “अखिलेश बड़ी पार्टी के बड़े नेता हैं। मेरे जैसे छोटे आदमी के लिए उन्होंने कुछ कहा, यह उनका बड़प्पन है।” साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि जेल में मोबाइल की अनुमति नहीं थी, जिस कारण वह पांच वर्षों तक अपनों से संपर्क में नहीं रह पाए। “मोबाइल चलाना ही भूल गया था, पत्नी तक का नंबर याद नहीं रहा,” उन्होंने भावुक अंदाज़ में कहा।

अपने ऊपर दर्ज कई मुकदमों पर बात करते हुए आज़म खां ने कहा कि यदि उन मामलों में दम होता, तो आज वह जेल से बाहर नहीं होते। “हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। सुप्रीम कोर्ट से लेकर छोटी अदालतों तक से मुझे इंसाफ मिलेगा। उम्मीद है कि मैं बेदाग साबित होऊंगा।”

पूर्व सांसद एसटी हसन के बयान पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “जब हम अपने अपनों को टिकट नहीं दिला पाए तो दूसरों को क्या दिलाते?” साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि 2017 के बाद से अब तक कई लोग उन्हें पहचानने लगे हैं जो पहले नहीं जानते थे।

रिहाई के बाद सपा के बड़े नेताओं के रामपुर न पहुंचने पर पूछे गए सवाल के जवाब में आज़म खां ने कहा, “वे सब जहां भी हैं, खैरियत से रहें, यही हमारी दुआ है।”