संसद भवन में 22 साल बाद फिर दहशत का माहौल, हमले का मास्टरमाइंड ललित झा फरार

KNEWS DESK- बीते दिन यानी 13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ करने के मामले में 6 आरोपियों का नाम आया है, जिनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन संसद हमले का मास्टरमाइंड और छठा आरोपी ललित झा फिलहाल फरार है|

बता दें कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले छठे आरोपी की पहचान पुलिस ने ललित झा नाम से की है, फिलहाल वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है| पुलिस ने जानकारी दी है, उस हिसाब से ललित झा ही इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड प्रतीत हो रहा है| पुलिस के मुताबिक, ललित झा संसद के बाहर से अमोल शिंदे और नीलम का वीडियो बना रहा था और उसने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर भी किया था| इसके अलावा सभी आरोपियों के मोबाइल भी उसके कब्जे में थे|

जानकारी के अनुसार, अमोल शिंदे और नीलम संसद भवन के बाहर हंगामा कर रहे थे, उसी समय ललित झा उनका वीडियो बना रहा था| ये सभी पहले सोशल मीडिया से आपस में जुड़ने के बाद सिग्नल ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे| हंगामा होते ही ललित सभी का मोबाइल लेकर भाग गया था| साथ ही, सभी आरोपी 10 दिसंबर की रात गुरुग्राम में विक्की और वृंदा के घर पहुंचे थे और देर रात ललित झा भी गुरुग्राम पहुंचा था|

खबरों की माने तो छठे आरोपी ललित ने करीब 1 से 2 बजे के बीच अपने साथियों को संसद पर हमले का वीडियो भेजा था| ललित ने अपने सहयोगी नीलाक्ष आइच से संपर्क किया था, जो कि बंगाल में एक NGO चलाता है| नीलाक्ष ने दावा किया कि उसे ललित ने फोन नहीं किया| ललित ने आइच के NGO सम्यबादी सुभाष सभा के महासचिव के रूप में काम किया है|

बता दें, ललित की लोकेशन राजस्थान के नीमराना में पाई गई थी लेकिन पुलिस जब नीमराना के गंडाला गांव पहुंची तो ललित वहां से फरार हो गया| उसे कोलकाता में कई सामाजिक समारोहों में भी देखा गया है| यही नहीं, उसका अपना खुद का एक काफी बड़ा नेटवर्क है, खासतौर पर पुरुलिया और झाड़ग्राम जिले में| दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल फिलहाल ललित की तलाश कर रही है|

About Post Author