6.3 तीव्रता के भूकंप से दहला अफगानिस्तान, हर तरफ सिर्फ लाशों का ढेर, खौफनाक मंजर देख सहम उठे लोग

डिजिटल डेस्क- अफगानिस्तान के पूर्वी भूभाग में देर रात आये विनाशकारी भूकंप ने 622 से अधिक लोगों की जान ले ली। बताया जा रहा है कि देर रात आये भूकंप से 1000 से अधिल लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा मलबे से रेस्क्यू करते हुए अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार रात 12 बजे के बाद अलग-अलग तीव्रता के कई झटके अफगानिस्तान के अलग-अलग भागों में महसूस किए गए।

160 किमी नीचे था भूकंप का केंद्र

नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान में पहला भूकंप देर रात 12 बजकर 47 मिनट पर आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र जमीन के 160 किलोमीटर अंदर था। इसके बाद पूरी रात कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपको बता दें कि इससे पहले भी अफगानिस्तान में 7 अक्टूबर, 2023 को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप के कारण अफगानिस्तान में हजारों लोगों की मौत हुई थी। तालिबान सरकार ने इस  भूकंप में कम से कम 4,000 लोगों के मारे जाने का अनुमान जताया था। 

तीन गांव पूरी तरह से हुए तबाह

 जानकारी के अनुसार देर रात आये विनाशकारी भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान कुनार प्रांत में हुआ है, जहां नूरगल, चावके और वटापुर तीन गांव पूरी तरह से तबाह हो गए है। भूकंप के बाद पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र की सीमा से लगे इलाकों में भी बचाव दल जिंदा बचे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं, जहां मिट्टी और पत्थरों से बने घर पूरी तरह से ढह गए हैं। विदेशी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया, ‘अब तक किसी भी विदेशी सरकार ने बचाव या राहत कार्य के लिए कोई मदद नहीं दी है।’ तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने X पर एक पोस्ट में कहा कि भूकंप से पूर्वी प्रांतों में जान-माल का नुकसान हुआ है, और बचाव कार्य जारी है।

मृतकों की संख्या बढ़ने का है अनुमान

अफगानिस्तान सरकार की तरफ से अभी तक 622 लोगों के मौत का आंकड़ा बताया जा चुका है। साथ ही यह भी बताया गया है कि घायलों का उपचार चल रहा है और मलबे में फंसे लोगों को रेस्क्यू करते हुए बाहर निकालने की कवायद लगातार जारी है। मृतकों की घायलों की संख्या में अभी इजाफा होने का अनुमान है।