KNEWS DESK- एशिया के सबसे बड़े एयर शो में से एक एयरो इंडिया 2025 का आगाज 10 फरवरी से हो चुका है। यह भव्य आयोजन बेंगलुरु के येलाहेंका एयरफोर्स स्टेशन पर किया जा रहा है, जो 14 फरवरी तक चलेगा। यह शो दुनियाभर के रक्षा विशेषज्ञों, एयरोस्पेस कंपनियों और सैन्य ताकत के प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है।
तेजस और सुखोई ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन
एयर शो में भारतीय वायुसेना के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1ए ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए हवा में 360° का शानदार चक्कर लगाया। वहीं, शक्तिशाली सुखोई एसयू-30 एमकेआई ने भी अपने रोमांचक करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक टीम सूर्य किरण ने तिरंगे के रंगों से आसमान को रंगकर शो में देशभक्ति का जोश भर दिया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस भव्य एयर शो और एयरोस्पेस एवं रक्षा प्रदर्शनी के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में 30 देशों के रक्षा मंत्री और प्रतिनिधि, साथ ही 43 देशों के वायुसेना प्रमुख और सचिव शामिल हो रहे हैं। इस दौरान वैश्विक रक्षा सहयोग, नई तकनीकों और सैन्य उन्नयन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं हो रही हैं। शो के पहले तीन दिन (10-12 फरवरी) पूरी तरह से बिजनेस विजिटर्स के लिए आरक्षित हैं, जहां रक्षा और एयरोस्पेस इंडस्ट्री से जुड़े लोग नई तकनीकों और समझौतों पर चर्चा कर रहे हैं। वहीं, 13 और 14 फरवरी को यह आम जनता के लिए खोला जाएगा, जहां लोग आधुनिक फाइटर जेट्स और एयर शो के रोमांच का आनंद ले सकेंगे।
पांचवीं जनरेशन के फाइटर जेट्स ने बढ़ाया शो का जलवा
इस बार एयर शो में पांचवीं जनरेशन के अत्याधुनिक फाइटर जेट्स भी शामिल किए गए हैं।
- अमेरिकी एयरफोर्स ने अपने आधुनिक लड़ाकू विमान F-35 को एयर शो में प्रदर्शित किया।
- रूस ने अपने घातक और स्टेल्थ तकनीक से लैस सुखोई-SU-57 को शो में शामिल किया।
इन विमानों की मौजूदगी ने शो में टेक्नोलॉजी और एयर डिफेंस सिस्टम की महत्ता को और बढ़ा दिया है।
यह एयर शो केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि भारत की रक्षा शक्ति, स्वदेशी तकनीक और वैश्विक सहयोग का प्रतीक है। भारत लगातार ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस शो के जरिए भारत अपनी रक्षा क्षमताओं और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को नए स्तर पर ले जाने की कोशिश कर रहा है। एयरो इंडिया 2025 के आगामी दिनों में कई महत्वपूर्ण रक्षा सौदों और साझेदारियों की घोषणा हो सकती है। इसके अलावा, दर्शकों को भारतीय वायुसेना और अन्य देशों के बेहतरीन लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। बेंगलुरु का आसमान इस वक्त रोमांच, शक्ति और तकनीकी उत्कृष्टता का गवाह बन रहा है।
ये भी पढ़ें- हिना खान ने रोजलिन खान को दिया करारा जवाब, बोलीं- “सबका रजिस्टर खुलेगा!”