KNEWS DESK… भारत का आदित्य एल-1 अपने मिशन सूरज की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. ISRO ने आदित्य एल-1 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. आदित्य एल-1 ने आज पहली बार अपनी कक्षा बदली है.
दरअसल आपको बता दें कि अब आदित्य एल-1 पृथ्वी से 22,459 किलोमीटर दूर है. इसे सूर्य की तरफ पहली छलांग भी कहा जा सकता है. बता दें कि 16 दिनों के दौरान आदित्य एल-1 पांचवी बार अपनी कक्षा बदलेगा. और फिर एल-1 प्वाइंट की तरफ छलांग लगा देगा. इसी के साथ ये भी बता दें कि सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 2 सितंबर को लॉन्चिंग के 63 मिनट और कुछ सेकेंड के बाद ही आदित्य एल-1 पृथ्वी की कक्षा में स्थापित हो गया था.
Aditya-L1 Mission:
The satellite is healthy and operating nominally.The first Earth-bound maneuvre (EBN#1) is performed successfully from ISTRAC, Bengaluru. The new orbit attained is 245km x 22459 km.
The next maneuvre (EBN#2) is scheduled for September 5, 2023, around 03:00… pic.twitter.com/sYxFzJF5Oq
— ISRO (@isro) September 3, 2023
जानकारी के लिए बता दें कि अब उसके थ्रस्टर में फायर करके इसकी कक्षा में परिवर्तन कर दिया जाएगा. अगली फायरिंग 5 सितंबर को की जाएगी. और 16 दिन में पूरे होने पर ये सूर्य की ओर प्रस्तान करेगा.आदित्य एल-1 15 लाख किलोमीटर की दूरी 4 महीने में तय करेगा. और फिर लैंगरेंज पॉइंट-1 तक पहुंच जाएगा.ये ऐसा बिंदु है. जहां सूर्य और पृथ्वी की गैरिवीट बैलेंस हो जाती है. यहां पर किसी ऑब्जेक्ट को ठहरने के लिए ज्यादा ऊर्जा नहीं लगानी पड़ती.