आदित्य एल-1 ने पहली बार बदली अपनी कक्षा, ISRO ने साझा की जानकारी

KNEWS DESK… भारत का आदित्य एल-1 अपने मिशन सूरज की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. ISRO ने आदित्य एल-1 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. आदित्य एल-1 ने आज पहली बार अपनी कक्षा बदली है.

दरअसल आपको बता दें कि अब आदित्य एल-1 पृथ्वी से 22,459 किलोमीटर दूर है. इसे सूर्य की तरफ पहली छलांग भी कहा जा सकता है. बता दें कि 16 दिनों के दौरान आदित्य एल-1 पांचवी बार अपनी कक्षा बदलेगा. और फिर एल-1 प्वाइंट की तरफ छलांग लगा देगा. इसी के साथ ये भी बता दें कि सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 2 सितंबर को लॉन्चिंग के 63 मिनट और कुछ सेकेंड के बाद ही आदित्य एल-1 पृथ्वी की कक्षा में स्थापित हो गया था.

जानकारी के लिए बता दें कि अब उसके थ्रस्टर में फायर करके इसकी कक्षा में परिवर्तन कर दिया जाएगा. अगली फायरिंग 5 सितंबर को की जाएगी. और 16 दिन में पूरे होने पर ये सूर्य की ओर प्रस्तान करेगा.आदित्य एल-1 15 लाख किलोमीटर की दूरी 4 महीने में तय करेगा. और फिर लैंगरेंज पॉइंट-1 तक पहुंच जाएगा.ये ऐसा बिंदु है. जहां सूर्य और पृथ्वी की गैरिवीट बैलेंस हो जाती है. यहां पर किसी ऑब्जेक्ट को ठहरने के लिए ज्यादा ऊर्जा नहीं लगानी पड़ती.

About Post Author