KNEWS DESK- पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार यानी आज कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर पीएम मोदी के ध्यान पर निशाना साधा है| उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी मौन ध्यान पर बैठ गए हैं, क्योंकि चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद उनके पास झूठे उपदेश देने की कोई गुंजाइश नहीं बची है|
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि झूठे उपदेश देने का मौका बंद होने के बाद, उन्होंने (मोदी) मौन मार्ग से कुछ और वोट बटोरने के बारे में सोचा| कोलकाता में उन्होंने कहा, ज्ञान और ध्यान मोदी की नाटकीयता के दो पहलू हैं| बता दें कि देश में सातवें और आखिरी दौर के लोकसभा चुनाव की वोटिंग एक जून को होगी। चुनाव खत्म होने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम कन्याकुमारी में प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में अपना 45 घंटे का ध्यान शुरू किया| प्रधानमंत्री यहां एक जून तक ध्यान में रहेंगे| कहा जाता है कि स्वामी विवेकानंद ने ध्यान के बाद चट्टान पर ज्ञान प्राप्त किया था|
पीएम मोदी पर आगे तंज कसते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ज्ञान (उपदेश) और ध्यान (ध्यान) मोदी जी की नाटकीयता के दो पहलू हैं| अगर पीएम मोदी जी ने स्वामी विवेकानंद को ईमानदारी से याद किया होता, तो वे देश में नफरत फैलाने वाले भाषण नहीं देते|