सदन में सीएम योगी की तारीफ करने वाली सपा विधायक पूजा पाल पर हुई कार्रवाई, दिखाया गया पार्टी से बाहर का रास्ता

डिजिटल डेस्क- गुरूवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र के दौरान सदन में बाहुबली अतीक अहमद के खात्मे और न्याय मिलने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने वाली और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहने वाली समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को तारीफ करने के कुछ ही घंटों बाद निष्कासित कर दिया गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि आपके द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों की गई हैं तथा आपको सचेत करने के उपरान्त भी उक्त गतिविधियों आपके द्वारा बन्द नहीं की गई, जिसके कारण पार्टी को काफी नुकसान हुआ। आपके द्वारा किया गया कार्य पार्टी विरोधी एवं गम्भीर अनुशासनहीनता है।

क्या कहा था विधायक पूजा पाल ने ?

यूपी विधानसभा में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ की चर्चा के दौरान सदन में समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी को धन्यवाद को दिया था। पूजा पाल ने योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें दिलाया गया। पूजा पाल ने कहा कि मैं देती हूं कि अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाकर करके योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिया। मुझे ही नहीं प्रयागराज के कई पीड़ितों को न्याय दिलाया।

अतीक अहमद को बताया था पति का

सदन में उन्होंने आगे कहा कि सब जानते हैं कि मेरे पति राजू पाल की हत्या किसने की। मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी ने नहीं सुनी। सीएम योगी ने प्रयागराज में ज़ीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया।