बातचीत करते हुए मोहम्मद रुहुल अमीन ने बताया, “मुझे कुछ यू-ट्यूब चैनल्स और पत्रकारों से पता चला कि मेरे बेटे को भारत में गिरफ्तार कर लिया गया है। मेरा बेटा बेकसूर है और उसे इसलिए पकड़ा गया क्योंकि वह उस हमलावर जैसा दिखता है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं अब 3-4 दिन बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय में जाऊंगा और उनसे मेरे बेटे को छुड़ाने की गुहार करूंगा।”
रुहुल अमीन ने यह भी कहा कि उनका बेटा 6-7 महीने पहले ही भारत आया था और इतने कम समय में वह इतने बड़े आदमी के घर में कैसे घुस सकता है, यह सवाल उठाया। उन्होंने यह दावा भी किया कि उनका बेटा अवैध तरीके से भारत आया था, लेकिन किसी अपराध में शामिल नहीं था।
बांग्लादेश छोड़ने का कारण
रुहुल अमीन ने अपने बेटे के बांग्लादेश छोड़ने का कारण भी बताया। उनका कहना था कि उनका परिवार बांग्लादेश नेशनल पार्टी (BNP) से जुड़ा हुआ है और जब से शेख हसीना फिर से सत्ता में आईं, उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित किया जाने लगा। उनका बेटा खालिदा जिया का समर्थक था, इसलिए उसे और ज्यादा प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। इसी वजह से शरीफुल ने बांग्लादेश छोड़कर भारत जाने का निर्णय लिया।
सीसीटीवी फुटेज पर भी उठाए सवाल
रुहुल अमीन ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हमलावर के बारे में भी अपनी राय जाहिर की। उनका कहना था कि सीसीटीवी में जो हमलावर दिख रहा है, उसके बाल बड़े हैं, लेकिन उनका बेटा कभी बड़े बाल रखना पसंद नहीं करता। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी गलती केवल यह थी कि वह अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुआ, लेकिन हमले में उसका कोई हाथ नहीं था।
हमला 16 जनवरी को हुआ था
16 जनवरी की तड़के सैफ अली खान के घर में घुसकर एक शख्स ने उन पर चाकू से हमला किया था। इस हमले में सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, और उनकी रीढ़ की हड्डी में भी चाकू फंसा पाया गया था। फिलहाल, सैफ अली खान लीलावती हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच अब अहम मोड़ पर पहुंच चुकी है, और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के खिलाफ अन्य साक्ष्य क्या हैं।
ये भी पढ़ें- मिल्कीपुर उपचुनाव: सीएम योगी का सपा पर हमला, माफियाओं की पार्टी बताया