IMF के मुताबिक साल 2023 में भारत की GDP रहेगी 6.1 फीसदी

नई दिल्ली, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मंगलवार को भारत सहित दुनिया की अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं. IMF के अनुमान के मुताबिक 2022 में भारत की अनुमानित विकास दर 6.8 फीसदी है. 2023 में ये घटकर 6.1 फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं 2024 में भारत के विकास दर में फिर वृद्धि होगी और ये 6.8 फीसदी रह सकता है.

IMF के आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में भी भारत की विकास दर अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा रहने वाली है. चीन की विकास दर 5.2 फीसदी और फिर 2024 में घटकर 4.5 फीसदी तक जा सकती है. इसी तरह अमेरिका की विकास दर इस साल 1.4 फीसदी रहने का अनुमान है. अगले साल यानी 2024 में अमेरिका की विकास दर 1 प्रतिशत तक होगी.

IMF के मुताबिक वर्ल्ड इकोनॉमी साल 2023 में 2.9 फीसदी की दर से बढ़ेगी. वहीं साल 2022 में इसका अनुमान 3.4 फीसदी था. वहीं साल 2024 की बात करें तो में विश्व की अर्थव्यवस्था में फिर एक बार तेजी देखी जा सकती है और यह 3.1 फीसदी के दर से बढ़ सकती है.

About Post Author