डिजिटल डेस्क- तेलंगाना हैदराबाद में भ्रष्टाचार पर लगातार शिकंजा कसते हुए एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ा खुलासा किया है। इस बार निशाने पर बिजली विभाग के असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर (ADE) अम्बेडकर एरुगु आए हैं। एसीबी की छापेमारी में उनके और उनके रिश्तेदारों के घरों से करोड़ों रुपये की बेहिसाब संपत्ति बरामद हुई है।
करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
तलाशी के दौरान ACB टीम को 2.18 करोड़ रुपये नकद, एक फ्लैट, एक G+5 बिल्डिंग, 10 एकड़ जमीन पर बनी कंपनी, 6 प्लॉट्स, एक फार्मलैंड, दो फोर व्हीलर्स और सोने के जेवरात मिले। इसके अलावा बैंक खातों में जमा भारी रकम का भी पता चला है। अधिकारियों का कहना है कि इन संपत्तियों का बाजार मूल्य उनके आधिकारिक मूल्य से कई गुना ज्यादा है।
पद का दुरुपयोग
एसीबी अधिकारियों के मुताबिक, अम्बेडकर एरुगु ने अपने पद का दुरुपयोग करके यह संपत्ति जुटाई है। छापेमारी अब भी जारी है और उम्मीद है कि और भी अवैध संपत्तियां सामने आ सकती हैं। आरोपी इंजीनियर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
तहसीलदार पर भी कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की हो। 19 अगस्त को भी एसीबी ने वारंगल जिले में तहसीलदार बांदी नागेश्वर राव के ठिकानों पर छापा मारा था, जहां से 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चला था। तेलंगाना में एसीबी की लगातार कार्रवाइयों ने साफ कर दिया है कि अब भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकारी पद पर रहते हुए जनता के पैसे को हड़पने और पद का दुरुपयोग करने वालों पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।