AAP सांसद संजय सिंह का ऐलान: 31 अक्टूबर को आप निकालेगी सामाजिक न्याय यात्रा, उठाएगी बेरोजगारी और किसान मुद्दे

शिव शंकर सविता- आम आदमी पार्टी (AAP) से सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर सामाजिक न्याय यात्रा निकालने जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं, किसानों और छोटे व्यापारियों की समस्याओं को सामने लाना है। संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लाखों नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि इस यात्रा में शामिल हों और अपनी आवाज बुलंद करें।

सरकारी नीतियां कर रही बर्बाद

उन्होंने आगे कहा कि देशभर में लघु उद्योग और छोटे व्यापारी केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से बर्बादी का सामना कर रहे हैं। हम ऐसे सभी व्यापारियों और उद्यमियों को बुलाएंगे कि वे हमारी इस सामाजिक न्याय यात्रा का हिस्सा बनें। सांसद ने किसानों की समस्याओं को भी जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने कहा कि कर्ज और फसल के नुकसान से परेशान किसानों की आवाज सरकार तक पहुँचाने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। “हम किसानों से भी कहेंगे कि वे आगे आएं और इस आंदोलन में शामिल हों।”

बरेली मामले पर हमला

संजय सिंह ने बरेली में हाल की घटनाओं पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी भारतीय जनता पार्टी गंभीर मुद्दों पर फंसती है, तो वह ध्यान भटकाने के लिए नए विवाद खड़े कर देती है। उन्होंने कहा कि जनता अब इन हथकंडों को समझ चुकी है।

बिहार वोटर लिस्ट पर लगाया मिलीभगत का आरोप

इसके साथ ही उन्होंने बिहार की नई वोटर लिस्ट को लेकर भी चुनाव आयोग और बीजेपी पर मिलीभगत का आरोप लगाया। संजय सिंह ने कहा कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया विपक्ष के विरोध के बावजूद कराई गई थी। “अब हम देखेंगे कि वोटर लिस्ट में क्या खामियां हैं और यह कैसे चुनावी धांधली की कोशिश का हिस्सा है।”