डिजिटल डेस्क- दिल्ली की राजनीति रविवार को उस समय गरमा गई जब आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। भारद्वाज ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यमुना किनारे ‘नकली घाट’ तैयार किया जा रहा है, जिसमें पीने के पानी की पाइपलाइन से साफ पानी लाकर भरा जा रहा है ताकि पीएम छठ पूजा के दौरान उसमें डुबकी लगा सकें। उन्होंने कहा कि “हमें जानकारी मिली है कि बिहार चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठ पूजा के मौके पर वासुदेव घाट जाएंगे। पूर्वांचली वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी सरकार यमुना का एक नकली घाट बना रही है।” भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वीडियो शेयर कर यह भी आरोप लगाया कि वजीराबाद से पीने के लिए निर्धारित पानी को चोरी कर घाट पर डाला जा रहा है।
फर्जीवाड़े के टूटे सभी रिकॉर्ड
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “बीजेपी सरकार को गरीब पूर्वांचलियों की फिक्र नहीं है। फर्जीवाड़े के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। प्रधानमंत्री के लिए फिल्टर पानी वाली नकली यमुना बनाई जा रही है जबकि दिल्ली के आम नागरिकों और प्रवासी पूर्वांचलियों के लिए प्रदूषित, मलयुक्त यमुना छोड़ी गई है।” उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार झूठ पर झूठ बोल रही है। “एक झूठ छिपाने के लिए 100 झूठ बोलने पड़ते हैं — यह कहावत आज बीजेपी पर पूरी तरह फिट बैठती है। बीजेपी ने दावा किया कि यमुना को साफ कर दिया गया है, जबकि हकीकत यह है कि यमुना में केवल केमिकल डालकर झाग हटाया गया है।” भारद्वाज ने आरोप लगाया कि “जब आप सरकार के दौरान यही केमिकल डाला जाता था, तब बीजेपी विरोध करती थी, लेकिन अब वही विभाग उसी तरीके का इस्तेमाल कर रहा है।”
DPCC रिपोर्ट का दिया हवाला
उन्होंने DPCC की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यमुना का पानी “न पीने लायक है, न नहाने लायक” — उसमें मल मिला हुआ है। उन्होंने तंज कसा कि “कल को बीजेपी कहेगी कि यह मल पौष्टिक है, इसलिए डाला गया है।”
बीजेपी प्रवक्ता ने किया पलटवार
वहीं, इस पूरे मामले पर बीजेपी ने आप पर पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता परवीन शंकर कपूर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ जैसी रही, वो भी मरी हुई।” उन्होंने कहा कि “आप हार की हताशा में छठ पूजा की व्यवस्थाओं का विरोध करने लगी है।” कपूर ने आगे लिखा, “10 साल तक सत्ता में रहकर आप सरकार ने पूर्वांचलियों की छठ पूजा पर रोक लगाई। अब जब बीजेपी और रेखा गुप्ता सरकार स्वच्छ और सुरक्षित घाट तैयार कर रही है, तो आप इसे भी राजनीति का मुद्दा बना रही है। शर्म आनी चाहिए।”