आप पार्षद ने भाजपा के काउंसर को मारा थप्पड़,मनोज तिवारी ने आप पर लगाए गंभीर आरोप

आप पार्षद ने भाजपा के काउंसर को मारा थप्पड़,मनोज तिवारी ने आप पर लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली में एमसीडी के  सियासी भूचाल मचा हुआ है,MCD स्थायी समिति के चुनाव चल रहे हैं, लेकिन इन चुनावों में मारपीट से लेकर खीचातानी से लेकर मारपीट तक नौबत चल रही है,जिनके हाथों में दिल्ली नगर निगम को चलाने की जिम्मेदारी दिल्ली की जनता ने दी है,वो लोग एक-दूसरे पर बोतलें फेंकते हुए नजर आ रहे है,वहीं नगर निगम सदन के अंदर का एक विडियो सामने आया है,जिसमें भाजपा पार्षद प्रमोद गुप्ता को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे है,

महापौर की सीट पर आप पार्टी की शैली ओबरॉय ने बाजी मार ली है,जिसके चलते नगर निगम सदन में हंगामा शुरु हो गया,मारपीट के दौरान पार्षद एक-दूसरे पर बोतलें फेंकते रहे है,

वहीं हंगामे के बाद भाजपा ने आप पर बड़े  गंभीर आरोप लगाए हैं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि स्थायी समिति के सदस्यों के लिए आप की तरफ से 4 और बीजेपी की तरफ से 3 नाम दाखिल किए थे,इसी को लेकर बवाल शुरु हो गया, वहीं उन्होंने आप को  मोबाइल फोन की इजाजत दे दी, जिसका हमने विरोध किया लेकिन उनके जरा से भी जूं तक नहीं रेगां,वहीं दिल्ली महापौर के चुनाव में पक्षपात हुआ है,

डिप्टी सीएम सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होनें पहले ही बवाल होने का संकेत दे दिया था,इससे यह पता चलता है कि उनको सब कुछ मालूम था,

भाजपा और आप नेताओं ने बवाल  के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार बताया, वहीं सदन में तोड़फोड़ करने वालेन भाजपा पार्षदों पर आरोप लगाते हुए   महापौर शैली ओबरॉय ने कहा कि नुकसान करने वालों से वसूली की जाएगी,उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की  मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने पोडियम में लगे स्पीकर को  तोड़ डाला,

भाजपा की मेयर प्रत्याशी रेखा गुप्ता को 116 वोट,वहीं आप पार्टी की मेयर उम्मीदवार को 150 वोट पाकर जीत हासिल की

 

 

About Post Author