सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी

KNEWS DESK – दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के गिरफ्तारी के खिलाफ आज देशभर में आम आदमी पार्टी (AAP ) प्रदर्शन करेगी | गुरुवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक में निर्णय लिया गया था कि ने वो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 29 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी|

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज देशभर में प्रदर्शन, BJP दफ्तर का घेराव करेगी AAP | Protest against arrest of CM Arvind Kejriwal AAP will surround BJP office | TV9 Bharatvarsh

देशभर के बीजेपी मुख्यालयों में ‘आप’ करेगी प्रदर्शन 

आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके खिलाफ आम आदमी पार्टी आज यानि शनिवार 29 जून को देशभर के बीजेपी मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी| यह विरोध प्रदर्शन उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात सहित कुल 22 राज्यों में किया जायेगा |

दिल्ली से लेकर असम तक... केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का देशभर में प्रदर्शन - aam aadmi party protest agaisnt arrest of arvind kejriwal ntc - AajTak

केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का कर रही दुरूपयोग

बता दें कि ‘आप’ का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने वाली थी कि तभी केंद्र सरकार ने केजरीवाल को सीबीआई से गिरफ्तार करा दिया। पार्टी का कहना है कि बीजेपी AAP को खत्म कर केजरीवाल को चुनावों से दूर रखना चाहती है| तभी भाजपा उन पर झूठे मुकदमे लगाकर फंसाने कि कोशिश कर रही है| केंद्र अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए जांच एजेंसियों का सहारा लेकर दुरूपयोग कर रही है |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.