संभल में युवक की पुलिस हिरासत में मौत, परिजनों का हंगामा, पुलिस पर मारपीट का आरोप

KNEWS DESK-  संभल के नखासा थाना क्षेत्र स्थित रायसत्ती पुलिस चौकी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया। मृतक युवक इरफान, जो मोहल्ला खग्गू सराय का निवासी था, किसी मामले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां पुलिसकर्मी शव के पास से भाग गए। घटना के बाद एएसपी मौके पर पहुंचे और शव को अस्पताल भेजा।

परिजनों का आरोप: पुलिस ने मारपीट की

मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी कि उनके पति को किस मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने धमकाते हुए इरफान को पकड़कर पुलिस चौकी ले आई, और जब उनकी तबियत बिगड़ी, तो दवाई देने से भी मना कर दिया। पत्नी का कहना है कि कुछ समय बाद पुलिसकर्मी शव को छोड़कर भाग गए। परिजनों और आसपास के लोगों का कहना है कि पुलिस ने इरफान से मारपीट की, जिसके बाद उसकी मौत हुई।

शव के पास से पुलिस का भागना और परिजनों का गुस्सा

शव जब अस्पताल भेजे जाने के बाद मौके पर पहुंचने पर परिजनों को जमीन पर पड़ा हुआ था। परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया। उनके गुस्से को देख पुलिसकर्मी घटनास्थल से भाग गए। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया, और लोग इकट्ठा होकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाने लगे।

एएसपी का बयान: जांच की जाएगी

इस घटना पर एएसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही या मारपीट का आरोप सही पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच की दिशा में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी कैडेट्स में भरा जोश, 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का किया आह्वान

About Post Author