लाल किला के सामने धार्मिक अनुष्ठान से चोरी हुआ एक करोड़ का कलश बरामद, आरोपी भूषण वर्मा गिरफ्तार

KNEWS DESK- राजधानी दिल्ली के लाल किला के सामने स्थित 15 अगस्त पार्क में चल रहे जैन समाज के धार्मिक अनुष्ठान से चोरी हुआ एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाला पवित्र कलश आखिरकार पुलिस की सतर्कता से बरामद कर लिया गया है। इस चोरी के आरोपी भूषण वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो उत्तर प्रदेश के हापुड़ का निवासी बताया जा रहा है।

इस कलश की सिर्फ कीमत ही नहीं, धार्मिक महत्व भी अत्यधिक था। इसमें करीब 760 ग्राम सोना, 150 ग्राम हीरे, तथा माणिक्य और पन्ना जैसे बहुमूल्य रत्न जड़े हुए थे। यह कलश सिविल लाइंस के कारोबारी सुधीर जैन का था, जो प्रतिदिन अनुष्ठान के दौरान इसे मंच पर स्थापित करते थे।

जैन समाज द्वारा 28 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक यह विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया है। लाल किला के ठीक सामने 15 अगस्त पार्क में भव्य मंच तैयार किया गया है, जहां श्रद्धालु धोती और अंग वस्त्र पहनकर ही शामिल हो सकते हैं। मंगलवार को अनुष्ठान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी शामिल हुए थे। उनके स्वागत में आयोजक व्यस्त हो गए और इसी दौरान कलश चोरी हो गया।

चोरी की घटना के बाद जैन समाज में भारी आक्रोश फैल गया। कलश की धार्मिक महत्ता को देखते हुए जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया के निर्देशन में 10 विशेष टीमों का गठन किया गया, जिनमें स्पेशल स्टाफ, एएटीएस, एंटी नारकोटिक्स सेल समेत अनुभवी अफसर शामिल थे।

जांच में सामने आया कि आरोपी भूषण वर्मा लगातार कार्यक्रम में शामिल होता रहा और मौके की तलाश में था। जैसे ही आयोजक गण अतिथियों के स्वागत में व्यस्त हुए, उसने मंच से कलश उठाकर फरार हो गया।

पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आखिरकार पुलिस ने भूषण वर्मा को पकड़ने में सफलता पाई और कीमती कलश भी सुरक्षित बरामद कर लिया।

कलश की बरामदगी के बाद जैन समाज में राहत की लहर दौड़ गई है। समाज के प्रमुख सदस्यों ने दिल्ली पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई के लिए आभार जताया है। साथ ही आयोजन स्थल पर अब सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है।