KNEWS DESK- अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना में नए साल की पूर्व संध्या पर एक बड़े आतंकी हमले की योजना को FBI ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है। इस हमले की साजिश एक 18 वर्षीय युवक क्रिश्चियन स्टरडिवेंट ने रची थी, जिसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। FBI ने बताया कि स्टरडिवेंट आईएसआईएस से प्रेरित था और उसने हथौड़ा और चाकू से हमला करने की योजना बनाई थी।
FBI के अनुसार, स्टरडिवेंट जनवरी 2022 से एजेंसी की निगरानी में था। इस दौरान पता चला कि उसका संपर्क विदेश में मौजूद आईएसआईएस सदस्य से था, जिसने उसे पूरी तरह काले कपड़े पहनकर हथौड़ा और चाकू से हमला करने के निर्देश दिए थे। जांच के दौरान यह भी पता चला कि स्टरडिवेंट ने एक अंडरकवर एजेंट से खुद को आईएसआईएस का ‘राज्य सैनिक’ बताया और नए साल की पूर्व संध्या पर हमला करने की योजना साझा की।
29 दिसंबर को स्टरडिवेंट के घर पर तलाशी ली गई, जहां से FBI को “New Year Attack 2026” शीर्षक से लिखा एक नोट मिला। इस नोट में जैकेट, मास्क, चाकू सहित हमले के लिए जरूरी अन्य सामग्री की सूची भी थी। FBI ने स्टरडिवेंट के बिस्तर के नीचे दो चाकू, दो हथौड़े, टैक्टिकल दस्ताने और एक वेस्ट भी बरामद किया।
स्टरडिवेंट ने नए साल की पूर्व संध्या पर स्थानीय एक किराना स्टोर और बर्गर किंग फास्ट फूड रेस्टोरेंट को निशाना बनाने की योजना बनाई थी। ये दोनों जगहें वह खुद काम करता था। उसके नोट्स में 20 से अधिक लोगों को चाकू मारने और पुलिस पर भी हमला करने की योजना का जिक्र था। साथ ही, उसने गैर-मुस्लिम, एलजीबीटीक्यू समुदाय, यहूदियों और ईसाइयों को भी निशाना बनाने की बात कही।
FBI ने बताया कि स्टरडिवेंट ने आईएसआईएस से प्रेरित होकर टिकटॉक पर आतंकवादी वीडियो भी बनाए। उसने अपने संपर्कों को जिहाद की तैयारी के बारे में बताया और हथियार जुटाने के प्रयास में भी था। हालांकि, असल में वह अंडरकवर अधिकारियों के संपर्क में था, जिससे साजिश समय रहते फेल हो गई।
अमेरिकी अटॉर्नी रस् फर्ग्यूसन ने बताया कि स्टरडिवेंट लगभग एक साल से हमले की योजना बना रहा था। लेकिन FBI और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सतर्कता के चलते यह हमला होने से पहले ही रोक दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह के नुकसान से पहले ही इस साजिश को विफल कर दिया गया।
यह घटना अमेरिका में आतंकी हमलों की रोकथाम में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और कुशलता का उदाहरण है, जिसने बड़ी मानव त्रासदी को टालने में अहम भूमिका निभाई है।