राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़: सोनम की सहेलियों की गवाही पर भाई विपिन ने लगाए गंभीर आरोप, कहा– “सोनम को बचाने की कोशिश”

डिजिटल डेस्क- मध्य प्रदेश के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है। इंदौर के जिला कोर्ट में शुक्रवार को हुई गवाही के बाद मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि सोनम की दो सहेलियां, जो इस केस में गवाह के रूप में पेश हुईं, वास्तव में उसे बचाने की कोशिश कर रही हैं और संभवतः इस पूरी साजिश में शामिल भी हो सकती हैं। इंदौर जिला कोर्ट स्थित ई–सेवा केंद्र के माध्यम से सोनम की दो सहेलियों की गवाही रिकॉर्ड की गई। दोनों युवतियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हुईं, जबकि मुख्य आरोपी सोनम को भी कोर्ट में वीसी के जरिए पेश किया गया। दूसरी ओर, आरोपी राज, विकास, आकाश और आनंद को सोहरा कोर्ट में पेश किया गया था। गवाही पूरी होने के बाद दोनों गवाह तुरंत मीडिया से दूर निकल गईं, जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।

बयानों में बदलाव की आशंका

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि दोनों गवाहों में से एक का बयान पूरा हो चुका है और डिफेंस ने क्रॉस एग्जामिनेशन में कई बदलाव किए हैं। उनका आरोप है कि गवाहों के बयान पहले से अलग दिख रहे हैं, जिससे यह आशंका बढ़ती है कि उन्हें सोनम के पक्ष में मोड़ा गया है। विपिन ने यह भी दावा किया कि सोनम की सहेलियां जो गोविंद के ऑफिस में काम करती थीं, संभव है कि इस हत्या की साजिश में उनकी भी भूमिका रही हो। कुछ दिन पहले, जब विपिन रघुवंशी ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था, तब सोनम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रस्तुत किया गया था। विपिन ने बताया कि जब उन्होंने सोनम को स्क्रीन पर देखा, तो उसके चेहरे पर न कोई शिकन थी और न ही किसी प्रकार का पछतावा। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे उसे अपने किए की कोई चिंता ही नहीं।

मेघालय हनीमून से शुरू हुई थी कहानी

गौरतलब है कि 23 मई को मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। 2 जून को चेरापूंजी में एक गहरी खाई के पास उनका क्षत–विक्षत शव मिला था। मामले की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए और पुलिस ने सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह, तथा कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि यह हत्या साजिश के तहत की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *