थाईलैंड में भीषण रेल हादसा, चलती यात्री ट्रेन पर क्रेन गिरने से 22 यात्रियों की मौत, 30 से अधिक घायल

डिजिटल डेस्क- थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा प्रांत में बुधवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। सिखियो जिले में निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेलवे परियोजना के दौरान इस्तेमाल की जा रही एक विशाल क्रेन अचानक चलती यात्री ट्रेन पर गिर गई। इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ यात्री अब भी मलबे में फंसे हो सकते हैं। नाखोन रत्चासिमा प्रांत के पुलिस प्रमुख थाचापोन चिन्नावोंग ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि हादसा बुधवार सुबह उस समय हुआ, जब यात्री ट्रेन राजधानी बैंकॉक से करीब 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व स्थित उबोन रत्चाथानी प्रांत की ओर जा रही थी। इसी दौरान ऊंचे रेलवे ट्रैक के निर्माण में लगी क्रेन अचानक संतुलन खो बैठी और सीधे ट्रेन पर आ गिरी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन पटरी से उतर गई और उसके कुछ डिब्बों में आग लग गई।

हादसा इतना भयावह की वीडियो देख कांप जाए रूह

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय मीडिया द्वारा दिखाए गए लाइव वीडियो में देखा गया कि रंगीन यात्री ट्रेन एक ओर पलटी हुई थी और उसके डिब्बों से धुआं उठ रहा था। राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन ट्रेन के अंदर फंसे लोगों की तलाश अभी भी जारी है। नाखोन रत्चासिमा के जनसंपर्क विभाग ने फेसबुक के माध्यम से जानकारी दी कि अब तक चार शव मलबे से बाहर निकाले जा चुके हैं। कई घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बचावकर्मी भारी मशीनों की मदद से क्षतिग्रस्त डिब्बों को काटकर अंदर फंसे यात्रियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

हाई-स्पीट रेलवे लाइन के निर्माण में इस्तेमाल हो रही क्रेन से हुआ हादसा

अधिकारियों के अनुसार, जिस क्रेन के गिरने से यह हादसा हुआ, वह बैंकॉक से उबोन राचथानी प्रांत को जोड़ने वाली एक नई हाई-स्पीड रेलवे लाइन के निर्माण में इस्तेमाल हो रही थी। शुरुआती जांच में निर्माण कार्य में लापरवाही या तकनीकी खामी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, हादसे के असली कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। इस भीषण दुर्घटना पर थाईलैंड सरकार ने गहरा शोक जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी कर मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *