आगरा में आज विराट हिंदू सम्मेलन, देवकीनंदन ठाकुर करेंगे उद्बोधन

KNEWS DESK- आगरा के जीआईसी मैदान, पंचकुइयां में बृहस्पतिवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में प्रख्यात कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। इस आयोजन की जानकारी सनातन रक्षा समिति गोकुल नगर की ओर से दी गई है।

बुधवार को आवास विकास स्थित एक होटल में सम्मेलन के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। इस अवसर पर समिति के मीडिया प्रभारी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन में करीब 5 से 7 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों—राजा मंडी, गोकुलपुरा, शाहगंज, लोहामंडी, जयपुर हाउस सहित अन्य कॉलोनियों में प्रभात रैलियां निकाली गईं और घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित किया गया।

सम्मेलन में देवकीनंदन ठाकुर के साथ-साथ साध्वी समाहिता भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। समिति के संयोजक विनीत शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर हिंदू समाज को संगठित करने और सनातन संस्कृति के मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान करन गर्ग, रजत जोशी, अनीता खरे और डॉ. योगेश जिंदल सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजकों का कहना है कि विराट हिंदू सम्मेलन समाज में सांस्कृतिक चेतना, एकता और संगठन की भावना को और मजबूत करने का प्रयास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *