संत प्रेमानंद जी महाराज के पुराने फ्लैट में लगी भीषण आग, टला बड़ा हादसा

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के नाम से जुड़े श्रीकृष्ण शरणम परिसर के एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। यह आग श्रीकृष्ण शरणम के फ्लैट नंबर 212 में लगी, जहां प्रेमानंद जी महाराज पहले निवास किया करते थे। हालांकि फिलहाल वे केलीकुंज स्थित आश्रम में रह रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय फ्लैट से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फ्लैट के शीशे तोड़कर अंदर प्रवेश किया।

किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं

दमकल कर्मियों की तत्परता के चलते आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि या गंभीर संपत्ति नुकसान की सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। मथुरा सदर क्षेत्र के सीओ पी.पी. सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को ही आग लगने की वजह माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि फ्लैट फिलहाल खाली था, इसलिए किसी के हताहत होने की कोई आशंका नहीं है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

काफी समय से कोई नहीं रह रहा था फ्लैट में

घटना के दौरान मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। पड़ोसी चेतन लवानिया ने बताया कि उन्हें पहले तार जलने जैसी बदबू आई। जब बाहर निकलकर देखा तो फ्लैट से धुआं निकल रहा था। उन्होंने बताया कि प्रेमानंद जी महाराज पहले इसी फ्लैट में रहते थे, लेकिन काफी समय से वहां कोई नहीं रह रहा था। इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कवरेज के लिए पहुंचे कुछ मीडिया कर्मियों के साथ प्रेमानंद जी महाराज के शिष्यों द्वारा कथित तौर पर अभद्रता किए जाने की भी सूचना सामने आई है। हालांकि इस संबंध में अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *