डिजिटल डेस्क- इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता मंगलवार दोपहर अचानक उत्पन्न हुए भयावह हादसे से दहल उठी, जब शहर के एक व्यस्त कारोबारी क्षेत्र में स्थित सात मंजिला ऑफिस बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई। इस दिल दहला देने वाली घटना में अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की आशंका है। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़कों पर चीख-पुकार गूंज उठी। स्थानीय पुलिस और दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में घना काला धुआं पूरी इमारत और आसपास के क्षेत्र में फैल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाढ़ा धुआं इतना अधिक था कि लोग कुछ मीटर दूर तक भी साफ देख नहीं पा रहे थे। आग बिल्डिंग की पहली मंजिल से शुरू हुई और देखते ही देखते ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गई, जिससे बिल्डिंग के अंदर मौजूद लोगों के लिए बाहर निकलना लगभग नामुमकिन हो गया।
हादसे के वक्त इमारत में मौजूद थे कर्मचारी
हादसे के समय इमारत में बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। कई लोग लंच ब्रेक पर थे और कुछ अपने केबिन में काम कर रहे थे। अचानक उठी तेज लपटों और धुएं ने लोगों को संभलने का मौका तक नहीं दिया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि शुरुआती कुछ मिनटों तक बचाव दल को भी नजदीक पहुंचने में दिक्कतें आईं। जकार्ता पुलिस प्रमुख सुसात्यो पुर्नोमो कोंड्रो ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन राहत एवं बचाव अभियान अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि पूरी इमारत को फ्लोर-दर-फ्लोर खंगाला जा रहा है ताकि फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा सके।
आग से कमजोरी के कारण बिल्डिंग गिरने का है खतरा
इमारत की कई मंजिलों में अब भी धुआं भरा हुआ है, जबकि गर्म दीवारों और ढांचे की कमजोरी के चलते बिल्डिंग गिरने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में बचाव कार्य बेहद सावधानी के साथ चलाया जा रहा है। दमकल विभाग ने यह भी बताया कि आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती आशंका शॉर्ट सर्किट की बताई जा रही है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि पूरी रिपोर्ट जांच के बाद ही सामने आएगी।