डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोहन नगर इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब AMX मेडिकल इक्विपमेंट नाम की एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग फैक्ट्री के बेसमेंट में रखे केमिकल में लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही मिनटों में आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और पूरे इलाके में घना काला धुआं फैल गया। घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। आग लगते ही फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों और आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।
आसपास की फैक्ट्रियों को कराया गया खाली
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री के आसपास का पूरा इलाका धुएं के गुबार से ढक गया। दूर-दूर तक धुआं दिखाई देने लगा, जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत महसूस हुई। एहतियातन फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया और लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रखे केमिकल के कारण आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
किसी प्रकार की जनहानि नहीं
फिलहाल इस हादसे में किसी के झुलसने या जनहानि की कोई सूचना सामने नहीं आई है, जो राहत की बात है। हालांकि प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद उपलब्ध कराई जा सके। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें फैक्ट्री आग की लपटों से घिरी नजर आ रही है, जबकि दमकलकर्मी पूरी मुस्तैदी से आग बुझाने में लगे हुए हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर विभाग की टीम आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद जांच शुरू करेगी।