डिजिटल डेस्क- स्विट्ज़रलैंड के मशहूर लग्ज़री स्की रिसॉर्ट शहर क्रांस-मोंटाना में नए साल के जश्न के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बार में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए बचाव अभियान शुरू कर दिया है। स्विस पुलिस के मुताबिक, फिलहाल विस्फोट के सटीक कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि न्यू ईयर इव के दौरान आयोजित एक कॉन्सर्ट में इस्तेमाल की गई आतिशबाजी की वजह से यह धमाका हुआ हो सकता है। स्थानीय रेडियो स्टेशन RhoneFM ने बताया कि आतिशबाजी के गलत इस्तेमाल से यह त्रासदी हुई होने की आशंका है।
धुएं के घने उबार से फैलाई दहशत
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बार से धुएं के घने गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाका कितना भयावह था। स्थानीय ब्रॉडकास्टर के अनुसार, मरने वालों की संख्या 20 से अधिक हो सकती है, जबकि करीब 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस प्रवक्ता गैटन लैथियन ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह करीब 1:30 बजे मिली थी। धमाके के बाद बार के अंदर भीषण आग लग गई थी, जिस पर सुबह के शुरुआती घंटों में काबू पा लिया गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
नो-फ्लाई जोन किया गया घोषित
वालिस कैंटोनल पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आपातकालीन अभियान अब भी जारी है और एहतियात के तौर पर बार के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया आउटलेट Blick के अनुसार, बचाव और जांच कार्य में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए क्रांस-मोंटाना के ऊपर नो-फ्लाई ज़ोन भी लागू कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमाके के समय बार के अंदर 100 से अधिक लोग मौजूद थे। स्विस ब्रॉडकास्टर RTS के मुताबिक, यह विस्फोट बार के बेसमेंट में हुआ, जिसकी कुल क्षमता लगभग 400 लोगों की है। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।