KNEWS DESK- जयपुर जिले के दूदू क्षेत्र में मंगलवार रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। मौखमपुरा के पास एलपीजी सिलेंडरों से लदे खड़े ट्रक में केमिकल टैंकर ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रक और टैंकर में भीषण आग लग गई और करीब 200 सिलेंडरों में एक के बाद एक धमाके होने लगे। धमाकों की आवाजें 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गईं और कई सिलेंडर 500 मीटर दूर खेतों तक जा गिरे।
मंगलवार रात करीब 10 बजे, टैंकर जयपुर की ओर जा रहा था कि तभी सामने से एक आरटीओ वाहन आता दिखा। उसे देखकर टैंकर चालक घबरा गया और बचने के प्रयास में टैंकर को सड़क किनारे एक ढाबे की ओर मोड़ दिया। इसी दौरान वहां खड़े गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर होते ही टैंकर में आग लग गई, जो तुरंत ट्रक तक फैल गई।
ट्रक में कुल 330 सिलेंडर लदे हुए थे, जिनमें से 200 से अधिक फट गए। विस्फोटों से आग इतनी विकराल हुई कि पास में खड़े 5 अन्य वाहन भी जल गए। टैंकर चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि उसके खलासी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका। हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों तरफ का ट्रैफिक रातभर बाधित रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो घंटे तक कोई दमकल नहीं पहुंची। इसके बाद जयपुर, अजमेर समेत आसपास के क्षेत्रों से 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
फायर ब्रिगेड का कहना है कि अगर केमिकल टैंकर में ब्लास्ट होता, तो हादसा और भी विनाशकारी हो सकता था। अब भी उस टैंकर पर पानी का लगातार छिड़काव किया जा रहा है।