अयोध्या का ऐतिहासिक दिन, राम मंदिर में पहली बार शिखर पर फहरेगा धर्म ध्वज, भव्य तैयारियों के बीच पीएम मोदी होंगे शामिल

KNEWS DESK- अयोध्या आज एक बार फिर से इतिहास रचने जा रही है। 25 सितंबर का यह दिन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए अत्यंत विशेष है, क्योंकि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहली बार मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया जाएगा। इस पावन क्षण के साक्षी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे, जो इस समारोह में शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगे। यह ध्वज मंदिर निर्माण के पूर्ण होने का प्रतीक माना जा रहा है।

ध्वजारोहण समारोह को भव्य रूप देने के लिए पूरे शहर को फूलों से सजाया गया है। लगभग 100 टन फूलों का इस्तेमाल कर अयोध्या को अद्भुत रूप दिया गया है। मंदिर परिसर से लेकर प्रमुख मार्गों तक रंग-बिरंगे फूलों, झालरों और प्रकाश सज्जा ने रामनगरी को उत्सवमय बना दिया है।

इस बड़े आयोजन में सभी लोगों का पहुँचना संभव नहीं है, इसलिए प्रशासन ने व्यापक स्तर पर लाइव प्रसारण का इंतजाम किया है। सूचना विभाग के मुताबिक, अयोध्या नगर से लेकर तहसील और ब्लॉक स्तर तक 50 से अधिक स्थानों पर एलईडी वॉल और एलईडी वैन लगाई जा रही हैं, ताकि लोग अपने-अपने क्षेत्रों से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकें।

पीएमओ के अनुसार, यह कार्यक्रम मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को आयोजित किया जा रहा है, जो श्रीराम और माता सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त से भी जुड़ी है। इसके अलावा, यही तिथि गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस से भी मेल खाती है। परंपरागत मान्यताओं के अनुसार, उन्होंने 17वीं सदी में अयोध्या में 48 घंटे लगातार ध्यान किया था, जिससे इस तिथि का महत्व और बढ़ जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर लोगों को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री की मौजूदगी और समारोह की भव्यता को देखते हुए सुरक्षा के अत्यंत कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को उच्चतम स्तर पर अलर्ट पर रखा गया है।