अमरोहा से वैष्णो देवी की यात्रा पर गए श्रद्धालुओं की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 20 से ज्यादा घायल

डिजिटल डेस्क- अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू से माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए गई श्रद्धालुओं से भरी बस जम्मू में हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक, 18 अगस्त को रवाना हुई इस बस में करीब 60 श्रद्धालु सवार थे। बताया जा रहा है कि रात करीब 2:35 बजे जब बस लखनपुर बॉर्डर पार करके श्रद्धालुओं को शिव खोड़ी ले जा रही थी, तभी अचानक मोड़ पर चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर सूखी नहर में पलट गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में रुखालू निवासी 30 वर्षीय इकबाल पुत्र हरवंश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मजदूरी करके भरण-पोषण करता था मृतक इकबाल

जानकारी के मुताबिक इकबाल मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी गीता, दो बेटियां और एक बेटा है। घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया, परिजन शव लेने के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं, हादसे में भगवान सहाय, पूनम, पुष्पेंद्र, कलुआ, अशोक, ओमपाल, रामवती, कौशल, शोभाराम, पुष्पा, जयपाल समेत 20 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की खबर मिलते ही गांव में पसरा मातम

हादसे के बाद सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की खबर लगते ही रुखालू गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरा गांव दुआ कर रहा है कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित घर लौटें।