KNEWS DESK- राजधानी लखनऊ में 77वां गणतंत्र दिवस रंगारंग कार्यक्रमों और भव्य आयोजन के बीच मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी।
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने देश और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 76 वर्षों की यात्रा में हमारे संविधान ने अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन इसके बावजूद “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प के अनुरूप उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक हर भारतवासी के गौरव और अखंडता को बढ़ाते हुए एक नए भारत का दर्शन हो रहा है।
सीएम ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया, जिनके नेतृत्व में भारत का स्वतंत्रता आंदोलन सफल हुआ। उन्होंने प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल, और स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस समेत उन महान सपूतों को भी याद किया, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।
सीएम योगी ने कहा कि इस गणतंत्र दिवस पर हमें संविधान की रक्षा, देश की एकता और नागरिक जिम्मेदारी का संकल्प दोहराना चाहिए। समारोह में प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षा बल और नागरिकों ने भी भाग लेकर इसे और भव्य बनाया।