भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी समेत 5 सांसदों ने आप सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ भेजा विशेषाधिकार हनन का नोटिस,जानिए क्यों?

KNEWS DESK… भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी, नरहरि अमीन, पी कोन्याक, सांसद सस्मित पात्रा और AIMDMK नेता थम्बी दुरई ने आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की शिकायत की है. इससे राघव चड्ढा की सांसदी पर खतरा मंडरा रहा है. इस मामले को लेकर राधव चड्ढा ने कहा है कि जब विशेषाधिकार समिति उन्हें नोटिस भेजेगी तो वह उसका जवाब देंगे.

दरअसल आपको बता दें कि 7 अगस्त को राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा के दौरान फर्जीवाड़े के आरोप लगे. आप सांसद राघव चड्ढा पर पांच सांसदों के नाम गलत तरीके से उल्लेख करने और दिल्ली ट्रांसफर-पोस्टिंग बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजने का प्रस्ताव देने का आरोप है. मामला सामने आने पर हरिवंश ने आसन की ओर से सांसदों के नाम पढ़े, इस दौरान इन सांसदों ने अपना नाम देने से इनकार कर दिया. राघव चड्ढा द्वारा प्रवर समिति को भेजे गए प्रस्ताव के समर्थन में जिन पांच सांसदों के नाम शामिल होने का आरोप है उनमें सुधांशु त्रिवेदी, नरहरि अमीन, सस्मित पात्रा, थम्बी दुरई, और नागालैंड के सांसद पी कोन्याक शामिल हैं. जिससे गृहमंत्री अमित शाह नाराज हो गए और उन्होंने उस वक्त अपनी टिप्पणी में कहा कि ‘यह फर्जीवाड़ा है.’ अमित शाह ने कहा कि इसे संसद के रिकॉर्ड पर लिया जाना चाहिए और जिसने भी धोखाधड़ी की है उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. राज्यसभा सांसद नरहरि अमीन ने भी दिल्ली सेवा विधेयक को प्रवर समिति में भेजने के समर्थन में अपना नाम आने पर आश्चर्य जताया और सदन में इसकी जांच की मांग की.

About Post Author