कन्नौज में हुए भीषण हादसे में 5 डॉक्टरों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुःख, राहत कार्य तेज करने के दिए निर्देश

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच डॉक्टरों की मौत हो गई। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और फिर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। यह हादसा इतना भयंकर था कि सभी डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई।

शादी से लौट रहे थे सभी डॉक्टर

आपको बता दें कि मृतक डॉक्टर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से पीजी की पढ़ाई कर रहे थे। सभी डॉक्टर लखनऊ से किसी शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसा बुधवार सुबह करीब 3 बजे हुआ। स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराई और पलटने के बाद, ट्रक से टकरा गई। इस भयानक हादसे में कार के अंदर बैठे सभी पांच डॉक्टरों की मौत हो गई।

Kannuaj 5 doctors died in car accident on Agra-Lucknow Expressway | कन्नौज  में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 डॉक्टरों की मौत, सैफई PGI  में थे तैनात

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले डॉक्टरों की पहचान के रूप में उनकी जानकारी सामने आई है:

  1. डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), आगरा
  2. डॉ. संतोष कुमार मौर्य, न्यू कैंपस रिम्स सैफई
  3. डॉ. जयवीर सिंह, मुरादाबाद
  4. डॉ. अरुण कुमार, मोतीपुर कन्नौज
  5. डॉ. नरदेव, बरेली

सीएम योगी ने किया दु:ख व्यक्त

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और अधिकारियों को तत्काल मौके पर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इस हादसे के कारणों की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही।

हादसे का कारण और जांच

पुलिस के अनुसार, हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ। स्कॉर्पियो कार का नंबर 80 HB 0703 था, और जिस ट्रक की चपेट में आकर हादसा हुआ, उसका नंबर RJ 09 CD 3455 था। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

About Post Author