KNEWS DESK- 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ की कोंटा विधानसभा सीट पर 1 बजे तक महज 30.27 फीसदी मतदान ही हुआ है। इस सीट पर भूपेश सरकार के मंत्री कवासी लखमा प्रत्याशी हैं। वे कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेताओं में से एक हैं। इस सीट पर बीजेपी ने सोयम मुका को उम्मीदवार बनाया है।
♦“1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है”#ChattisgarhElection2023 pic.twitter.com/jdtVXKPNKB
— Knews (@Knewsindia) November 7, 2023
छत्तीसगढ़ की हॉट सीट कोंडागांव पर 54 फीसदी से ज्यादा मतदान
छत्तीसगढ़ की कोंडागांव विधानसभा सीट पर 1 बजे तक 54.04 फीसदी वोटिंग हुई है। छत्तीसगढ़ सरकार में SC-ST, OBC और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहन मरकाम कोंडागांव विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला बीजेपी की लता उसेंडी से होगा, जो पूर्व मंत्री रह चुकी हैं और इस सीट से विधायक हैं।
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री और कवर्धा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर की विधानसभा सीट पर 1 बजे तक 41.67 फीसदी वोटिंग हुई है।