3500 स्पेशल ट्रेनें और प्लेटफॉर्म टिकट बंद, दिवाली-छठ पर भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने किए नए इंतजाम

KNEWS DESK-   इस वर्ष दीपावली और छठ के पर्व को लेकर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारियाँ की हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने हाल ही में इन इंतजामों के बारे में जानकारी दी, जिससे पता चलता है कि रेलवे ने पिछले अनुभवों से सीख लेकर इस बार के लिए व्यापक उपाय किए हैं।

स्पेशल ट्रेनों की संख्या में वृद्धि

उपाध्याय ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार स्पेशल ट्रेनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। जहां पिछले साल एक हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, वहीं इस बार 3,500 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा, यात्रियों की मांग के अनुसार और ट्रेनें भी चलाई जाएंगी, जिससे त्योहारों के दौरान यात्रा में कोई कठिनाई नहीं होगी।

बड़े होल्डिंग एरिया का निर्माण

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हर स्टेशन पर होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है, जो पिछली बार की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक बड़ा है। उपाध्याय ने बताया कि अब लोग अपनी ट्रेन का इंतजार होल्डिंग एरिया में करेंगे, जो प्लेटफार्म की जगह यात्रियों को समायोजित करेगा। यहां पर यात्रियों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

सुविधाओं का व्यापक प्रावधान

होल्डिंग एरिया में न केवल बैठने की व्यवस्था है, बल्कि खाने-पीने के सामान की भी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा, टिकटिंग की व्यवस्था और जानकारी के लिए स्क्रीन भी लगाई गई हैं। यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पिंग काउंटर भी स्थापित किए गए हैं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान आसानी से मिल सके। दीपावली और छठ के पर्व के दौरान भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को प्राथमिकता दी है। बढ़ती स्पेशल ट्रेनों की संख्या और बेहतर इंतजाम इस बात का संकेत है कि रेलवे अपने यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बार का त्योहार निश्चित रूप से अधिक सुगम और आनंददायक होगा।

ये भी पढ़ें-  जेल से फिर सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा जैकलीन फर्नांडिस को लेटर, रामायण से जोड़ी अपनी प्रेम कहानी

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.