KNEWS DESK- अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हुए एक दर्दनाक हवाई हमले में अफगानिस्तान के तीन होनहार घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों की जान चली गई। इस हमले के लिए पाकिस्तान पर आरोप लगाया गया है, जिसने उरगुन जिले में एयरस्ट्राइक की, जिसमें कबीर, सिबगातुल्ला और हारून नाम के तीन क्रिकेटरों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए।
यह हमला तब हुआ जब ये खिलाड़ी राजधानी शराना में एक फ्रेंडली मैच खेलकर अपने गृहनगर उरगुन लौटे थे और एक सभा में हिस्सा ले रहे थे।
इस घटना के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आगामी T20 त्रिकोणीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से खुद को अलग करने की घोषणा की है। यह सीरीज नवंबर 2025 में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच प्रस्तावित थी।
ACB ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि “ऐसी परिस्थितियों में मैदान पर उतरना असंभव है। यह फैसला अफगानिस्तान की जनता की भावनाओं और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।”
इस हमले ने दोनों देशों के बीच चल रहे सीमा विवाद को और गहरा कर दिया है। शुक्रवार को ही अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने आपसी सहमति से 48 घंटे के युद्धविराम (सीज़फायर) को आगे बढ़ाने का फैसला किया था। लेकिन कुछ ही घंटों बाद पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले में यह हमला हो गया, जिससे सीज़फायर की गंभीरता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब डूरंड लाइन से लगे कई इलाकों में हाल के हफ्तों से गोलीबारी और सैन्य गतिविधियों में इज़ाफा देखा जा रहा है। स्थानीय नागरिकों और खिलाड़ियों की मौत ने अफगान समाज में आक्रोश और गम की लहर दौड़ा दी है।