राजकोट में टीआरपी गेम जोन में आग लगने से 28 लोगों की मौत, मृतकों में कई मासूम बच्चे भी शामिल

KNEWS DESK – गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लगने से 28 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं | टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लगने से पूरा गेम जोन जलकर खाक हो गया है| दमकल विभाग ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है| मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है |

Rajkot Fire Tragedy: राजकोट अग्निकांड में अब तक 24 लोगों की मौत, बच्चों ने  भी गंवाई जान, भयावह तस्वीरों में देखें खौफनाक मंजर - Rajkot Fire Tragedy 22  people have died soपूरा गेमिंग जोन जल कर राख

आपको बता दें कि गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लगने पूरा गेमिंग जोन जल कर राख हो गया है| इस भीषण हादसे में अब तक 28 लोगों के मौत की खबर हैं, इनमें कई बच्चे शामिल है | गर्मियों की छुट्टियों के चलते यहां बड़ी संख्या में लोग और बच्चे भी मौजूद थे | यह आग करीब शाम 4 से 4:30 बजे के करीब लगी|

Rajkot Fire Tragedy: राजकोट अग्निकांड में अब तक 24 लोगों की मौत, बच्चों ने  भी गंवाई जान, भयावह तस्वीरों में देखें खौफनाक मंजर - Rajkot Fire Tragedy 22  people have died so2 एकड़ की जमीन में फैला सौराष्ट्र का सबसे बड़ा गेमिंग जोन

बता दें कि यह गेमिंग जोन 2 एकड़ की जमीन में फैला सौराष्ट्र का सबसे बड़ा गेमिंग जोन है | इसमें 20 से ज्यादा एडवेंचर गेम हैं | यहां बच्चों के लिए जूनियर बॉलिंग एली, डार्ट गेम टारगेट, जूनियर जंपिंग, सूमो रेसलिंग समेत कई अन्य खेल थे| छुट्टी के दिन यहां सबसे ज्यादा भीड़ रहती थी| हादसे वाले दिन भी छुट्टी का दिन होने के कारण यहां   बहुत अधिक भीड़ थी |

राजकोट गेम जोन में आग लगने से बच्चों समेत कम से कम 27 लोगों की मौत: पुलिस | इंडिया न्यूज़ - बिजनेस स्टैंडर्डपेट्रोल-डीजल की वजह से आग ने लिया विकराल रूप 

बताया जा रहा है कि गेमिंग जोने में जनरेटर चलने के लिए 2 हजार लीटर के करीब डीजल रखा हुआ था, वहीं दूसरी और गो कार रेसिंग के लिए 1500 लीटर के आस-पास पेट्रोल स्टॉक किया गया था| हादसे के समय पेट्रोल-डीजल की वजह से आग ने और अधिक विकराल रूप ले लिया, जिससे कुछ ही मिनटों में पूरा गेम जोन आग में जलकर  स्वाहा हो गया |

छुट्टी वाला दिन, 99 रुपये वाली स्कीम, Exit का एक ही रास्ता... TRP गेमिंग जोन में आग से 27 मौतों की दर्दनाक कहानी! - Rajkot game zone Fire crowd present in gamingसरकार की ओर से 4 लाख और घायलों को 50 हजार के मुआवजे की घोषणा

वहीं, इस भयानक अग्निकांड पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत सभी राजनीतिक हस्तियों ने दुख जाहिर किया है और हर संभव मदद करने की बात कही है | तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस घटना की जांच के लिए SIT बनाई है। राज्य सरकार की ओर से मृतक के परिवारों को 4 लाख और घायलों को 50हजार के मुआवजे की घोषणा की गई।

Rajkot Gaming Zone Fire: खचाखच भरा था राजकोट का गेमिंग जोन, लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिला, 5KM तक दिखा धुएं का गुबार - Rajkot Gaming Zone Fire incident updateसंचालक और मालिक समेत 3 लोग गिरफ्तार

बता दें की राजकोट गेम जोन के संचालक और मालिक समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| वरिष्ठ IPS अधिकारी सुभाष त्रिवेदी की अगुवाई में 5 अधिकारियों की SIT जांच करेगी | इस गेमिंग जोन के मालिक युवराज सोलंकी व मैनेजर नितिन जैन हैं | इन दोनों के अलावा एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है|

हादसे का जिम्मेदार कौन है?

आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन है, किस करण ये हादसा हुआ | जिस वक्त यह हादसा हुआ क्या वहां आग से बचाव और सेफ्टी के कोई उपकरण नहीं थे, इतने लोगों और मासूम बच्चों को अपनी जान इस हादसे में क्यों गवानी पड़ी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है|

About Post Author