KNEWS DESK – गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लगने से 28 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं | टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लगने से पूरा गेम जोन जलकर खाक हो गया है| दमकल विभाग ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है| मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है |
पूरा गेमिंग जोन जल कर राख
आपको बता दें कि गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लगने पूरा गेमिंग जोन जल कर राख हो गया है| इस भीषण हादसे में अब तक 28 लोगों के मौत की खबर हैं, इनमें कई बच्चे शामिल है | गर्मियों की छुट्टियों के चलते यहां बड़ी संख्या में लोग और बच्चे भी मौजूद थे | यह आग करीब शाम 4 से 4:30 बजे के करीब लगी|
2 एकड़ की जमीन में फैला सौराष्ट्र का सबसे बड़ा गेमिंग जोन
बता दें कि यह गेमिंग जोन 2 एकड़ की जमीन में फैला सौराष्ट्र का सबसे बड़ा गेमिंग जोन है | इसमें 20 से ज्यादा एडवेंचर गेम हैं | यहां बच्चों के लिए जूनियर बॉलिंग एली, डार्ट गेम टारगेट, जूनियर जंपिंग, सूमो रेसलिंग समेत कई अन्य खेल थे| छुट्टी के दिन यहां सबसे ज्यादा भीड़ रहती थी| हादसे वाले दिन भी छुट्टी का दिन होने के कारण यहां बहुत अधिक भीड़ थी |
पेट्रोल-डीजल की वजह से आग ने लिया विकराल रूप
बताया जा रहा है कि गेमिंग जोने में जनरेटर चलने के लिए 2 हजार लीटर के करीब डीजल रखा हुआ था, वहीं दूसरी और गो कार रेसिंग के लिए 1500 लीटर के आस-पास पेट्रोल स्टॉक किया गया था| हादसे के समय पेट्रोल-डीजल की वजह से आग ने और अधिक विकराल रूप ले लिया, जिससे कुछ ही मिनटों में पूरा गेम जोन आग में जलकर स्वाहा हो गया |
सरकार की ओर से 4 लाख और घायलों को 50 हजार के मुआवजे की घोषणा
वहीं, इस भयानक अग्निकांड पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत सभी राजनीतिक हस्तियों ने दुख जाहिर किया है और हर संभव मदद करने की बात कही है | तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस घटना की जांच के लिए SIT बनाई है। राज्य सरकार की ओर से मृतक के परिवारों को 4 लाख और घायलों को 50हजार के मुआवजे की घोषणा की गई।
संचालक और मालिक समेत 3 लोग गिरफ्तार
बता दें की राजकोट गेम जोन के संचालक और मालिक समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| वरिष्ठ IPS अधिकारी सुभाष त्रिवेदी की अगुवाई में 5 अधिकारियों की SIT जांच करेगी | इस गेमिंग जोन के मालिक युवराज सोलंकी व मैनेजर नितिन जैन हैं | इन दोनों के अलावा एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है|
हादसे का जिम्मेदार कौन है?
आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन है, किस करण ये हादसा हुआ | जिस वक्त यह हादसा हुआ क्या वहां आग से बचाव और सेफ्टी के कोई उपकरण नहीं थे, इतने लोगों और मासूम बच्चों को अपनी जान इस हादसे में क्यों गवानी पड़ी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है|