यूपी में कटे 2 करोड़ 89 लाख मतदाता… ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद राज्य मुख्य चुनाव अधिकारी ने की प्रेस कॉफ्रेंस, दी अहम जानकारियां

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत चुनाव आयोग ने मंगलवार को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। यह सूची भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिणवा ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस प्रक्रिया के बाद प्रदेश की वोटर लिस्ट से कुल 2 करोड़ 89 लाख नाम हटाए गए हैं। संशोधन के बाद अब राज्य में कुल 12 करोड़ 55 लाख मतदाता दर्ज हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, SIR के दौरान मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन करने के लिए व्यापक स्तर पर जांच की गई। इस प्रक्रिया में सामने आया कि 46 लाख मतदाता मृत पाए गए, जिनके नाम सूची से हटा दिए गए हैं। इसके अलावा, दूसरी जगह स्थायी रूप से शिफ्ट हो चुके 2 करोड़ 17 लाख लोगों के नाम भी वोटर लिस्ट से काटे गए हैं। चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि करीब 25.47 लाख ऐसे मतदाता पाए गए, जिनके नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज थे। ऐसे डुप्लिकेट नामों को भी सूची से हटाया गया है। आयोग का कहना है कि यह कदम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए जरूरी था।

15 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने फॉर्म भरकर स्वयं जमा किये- नवदीप रिणवा

नवदीप रिणवा ने बताया कि SIR के दौरान 15 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने स्वयं या परिवार के किसी सदस्य के हस्ताक्षर से फॉर्म भरकर जमा किए। पुरानी मतदाता सूची के लगभग 81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने फॉर्म साइन कर वापस किए, जबकि करीब 18 प्रतिशत लोगों ने फॉर्म वापस नहीं लौटाया। ऐसे मामलों में नियमों के तहत नामों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की गई। ड्राफ्ट मतदाता सूची पर दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक तय की गई है। इस दौरान यदि किसी मतदाता का नाम सूची से कट गया है या नाम, पता, उम्र जैसी जानकारी में कोई त्रुटि है, तो वह अपने संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) कार्यालय में जाकर आपत्ति दर्ज करा सकता है। सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण तय समयसीमा के भीतर किया जाएगा।

अंतिम मतदाता प्रकाशन सूची 6 मार्च को होगी जारी

चुनाव आयोग के मुताबिक, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 मार्च 2026 को किया जाएगा। जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा मतदाताओं के नाम लखनऊ में कटे हैं, जहां करीब 12 लाख नाम हटाए गए। इसके बाद प्रयागराज में 11.56 लाख और कानपुर नगर में करीब 9 लाख मतदाताओं के नाम सूची से बाहर हुए हैं। इसके अलावा आगरा में 8.36 लाख, गाजियाबाद में 8.18 लाख और बरेली में 7.14 लाख मतदाताओं के नाम कटे हैं। गोरखपुर में 6.45 लाख, सीतापुर में 6.23 लाख और जौनपुर में 5.89 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने की पुष्टि की गई है।

यहां से चेक करें अपना नाम

मतदाता ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.in पर जाकर “Search Your Name in E-Roll” विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं। यहां EPIC नंबर और राज्य का नाम दर्ज कर अपनी जानकारी आसानी से चेक की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *