26/11 केस: तहव्वुर राणा को उसी जेल में रखा जाएगा जहां अजमल कसाब को सुनाई गई थी मौत की सजा

KNEWS DESK-  26/11 मुंबई आतंकी हमलों के एक और प्रमुख साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अब पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाए गए राणा को पहले दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा पूछताछ के लिए रखा गया है, लेकिन पूछताछ पूरी होने के बाद उसे मुंबई की आर्थर रोड जेल में शिफ्ट किया जाएगा — वही जेल जहां मोहम्मद अजमल कसाब को तीन साल तक रखा गया था।

2008 के आतंकी हमलों के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल ने इतिहास में एक खास जगह बना ली थी। यहीं पर पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच अंडरसेल में रखा गया था। कसाब पर एक विशेष अदालत में मुकदमा चला था, जिसमें करीब 650 गवाहों ने बयान दिए थे। अब उसी अंडरसेल में तहव्वुर राणा को भी रखने की तैयारी की जा रही है।

एनआईए के अधिकारियों के अनुसार, तहव्वुर राणा से दिल्ली में उसकी संलिप्तता और पाकिस्तान स्थित आतंकी नेटवर्क से संबंधों को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। उसके बाद उसे मुंबई लाया जाएगा, जहां 26/11 से जुड़े मामलों में आगे की कानूनी प्रक्रिया चलाई जाएगी।

राणा को जिस अंडरसेल में रखने की योजना है, वह जेल परिसर का सबसे सुरक्षित हिस्सा माना जाता है। कसाब के समय यहां 24×7 निगरानी, सीसीटीवी कैमरे, बुलेटप्रूफ गेट्स और सुरंगनुमा सुरक्षा घेरे लगाए गए थे। ऐसी ही सुरक्षा राणा के लिए भी तैयार की जा रही है, ताकि कोई भी चूक न हो।

26/11 हमलों के लगभग 17 साल बाद भी उस भयावह रात की यादें आज भी देशवासियों के दिलों में ताज़ा हैं। अब तहव्वुर राणा के खिलाफ शुरू हुई कानूनी प्रक्रिया एक बार फिर उसी दर्दनाक अध्याय की ओर ध्यान खींच रही है। देश की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक आर्थर रोड जेल एक बार फिर आतंक के खिलाफ न्याय के केंद्र में आ खड़ी हुई है।

ये भी पढ़ें-  Varanasi: शिल्पकारों को दिलाई पहचान, सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार

About Post Author