बेहतरीन काम करने वाले रवि किशन समेत 17 सांसदों को मिलेगा सांसद रत्न, सामने आई लिस्ट

डिजिटल डेस्क- लोकसभा में बेहतर तालमेल के साथ काम और सरकार के निर्देशों का पालन करने वाले 17 सांसदों को सांसद रत्न पुरस्कार देने की घोषणा के साथ ही उनकी लिस्ट भी सार्वजनिक कर दी गई है। इन लिस्ट में रवि किशन, सुप्रिया सुले समेत 17 सांसदों को स्थान दिया गया है। इन सांसदों ने लोकसभा में अपना अमूल्य योगदान दिया है। इसके अलावा चार सांसदों को विशेष जूरी पुरस्कार दिया। 

इन्हें मिलेगा जूरी अवार्ड

इन सम्मानों में चार विशेष जूरी पुरस्कार भी शामिल हैं, जो लगातार तीन कार्यकालों में संसदीय लोकतंत्र में उनके निरंतर योगदान को मान्यता प्रदान करते हैं। विशेष पुरस्कार भर्तृहरि महताब (भाजपा, ओडिशा), एन के प्रेमचंद्रन (रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, केरल), सुप्रिया सुले (NCP-SP, महाराष्ट्र), और श्रीरंग अप्पा बारणे (शिवसेना, महाराष्ट्र) को प्रदान किए जाएंगे। 

सम्मान पाने वालों के ये हैं नाम

इस वर्ष संसद रत्न अवार्ड के लिए देशभर से कुल 17 सांसदों और 2 संसदीय समितियों का चयन किया गया। पुरस्कार पाने वालों में ओडिशा से भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब, केरल से आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन, महाराष्ट्र से एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, शिवसेना सांसद श्रीरंग अप्पा बारणे, भाजपा सांसद स्मिता उदय वाघ, शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद गणपत सावंत शामिल हैं। इसी के साथ शिवसेना सांसद नरेश गणपत म्हस्के, कांग्रेस सांसद वर्षा एकनाथ गायकवाड़, भाजपा सांसद डॉ. मेधा विश्राम कुलकर्णी, उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद प्रवीण पटेल और रवींद्र किशन शुक्ला, झारखंड से भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे और विद्युत बरन महतो, राजस्थान से सांसद पीपी चौधरी, तमिलनाडु से डीएमके सांसद सीएन अन्नादुरई और असम से भाजपा सांसद दिलीप सैकिया भी शामिल हैं।