जम्मू-कश्मीर राजौरी जिले के गांव में 16 रहस्यमयी मौतें, जांच में नहीं मिले कारण

KNEWS DESK, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कोटरंका उप-मंडल के बदहाल गांव में रहस्यमयी बीमारी के चलते 16 लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। इस बीमारी की असली वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। मौतें दिसंबर 2024 से शुरू हुई थीं, और ताजा मामले में शुक्रवार को जट्टी बेगम नामक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

दो महीने से मौतों का सिलसिला जारी

पिछले दो महीने में इस गांव के तीन परिवारों के 16 सदस्य जान गंवा चुके हैं। इनमें सात मौतें सिर्फ एक हफ्ते के भीतर हुई हैं। मोहम्मद असलम के परिवार में इस बीमारी का सबसे ज्यादा असर पड़ा है। उनके छह बच्चों में से पांच की मौत हो चुकी है, जबकि उनकी 15 वर्षीय बेटी यास्मीन कौसर अब भी जीवन रक्षक उपकरणों पर है।

घर सील, रिश्तेदारों को निगरानी में रखा गया

अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों के तीन घरों को सील कर दिया है और उनके 21 करीबी रिश्तेदारों को सरकारी देखभाल केंद्र में निगरानी में रखा गया है। अतिरिक्त उपायुक्त दिल मीर के नेतृत्व में एक टीम स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। पुलिस अधीक्षक वजाहत हुसैन की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जो इन मौतों की जांच करेगा।

मौतें बनीं पहेली, जांच में नहीं मिले सबूत

मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने कहा कि अब तक किसी वायरल, जीवाणु या फंगल संक्रमण का कोई प्रमाण नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 2000 से ज्यादा सैंपल देश की प्रतिष्ठित प्रयोगशालाओं में भेजे गए, लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया।

खाद्य पदार्थ और दवाओं की जांच जारी

जांचकर्ता उन खाद्य पदार्थों और दवाओं का विश्लेषण कर रहे हैं, जिनका इस्तेमाल मृतकों ने किया था। नमूनों को फिर से प्रयोगशालाओं में भेजा जा रहा है। हालांकि अब तक इस रहस्यमयी बीमारी की वजह साफ नहीं हो सकी है।

गांव में दहशत का माहौल

रहस्यमयी मौतों ने गांव के लोगों को भयभीत कर दिया है। स्वास्थ्य एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जांच जारी है। अधिकारियों ने कहा कि किसी संभावित आपराधिक पहलू की जांच भी की जा रही है। स्थिति पर नियंत्रण के लिए अधिकारियों ने सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ा दिया है, लेकिन मौतों की वजह अब भी एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव 2025 बीजेपी ने जारी किया मेनिफेस्टो, आप की तर्ज पर कई बड़े वादे

About Post Author