KNEWS DESK – भारत ने एक और बड़े राहत अभियान के तहत म्यांमार के कुख्यात स्कैम सेंटरों में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया है। बुधवार को भारतीय वायु सेना (IAF) के विशेष विमान से 125 भारतीयों को थाईलैंड के माई सोट (Mae Sot) से भारत लाया गया। इसके साथ ही पिछले नौ महीनों में ऐसी धोखाधड़ी वाली जगहों से मुक्त कराए गए भारतीयों की संख्या बढ़कर 1,500 हो गई है।
9 महीनों में 1,500 भारतीयों की घर वापसी
बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, स्कैम सेंटरों से बचाए गए लोगों को लगातार थाईलैंड के रास्ते भारत भेजा जा रहा है। दूतावास ने बताया कि म्यावाडी (Myanmar) के स्कैम हब से छुड़ाए गए इन नागरिकों को सुरक्षित निकासी के बाद IAF की फ्लाइट के जरिए भारत भेजा गया।
दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आज म्यांमार के म्यावाडी में स्कैम सेंटर से रिहा हुए 125 भारतीयों को IAF की स्पेशल फ्लाइट से माई सोट से स्वदेश लौटाया गया। मार्च 2024 से अब तक ऐसे 1,500 भारतीयों को थाईलैंड के जरिए वापस लाया जा चुका है।”
थाईलैंड व म्यांमार एजेंसियों के साथ तालमेल
भारत का बैंकॉक दूतावास और चियांग माई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पिछले कई महीनों से थाई सरकार, टाक प्रांत की स्थानीय एजेंसियों और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इन भारतीयों की पहचान, रेस्क्यू और रिहाई पर काम कर रहा है।
भारतीय नागरिकों को चेतावनी
दूतावास ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि विदेश में नौकरी का ऑफर स्वीकार करने से पहले नौकरी देने वालों की पूरी जांच-पड़ताल करें। रिक्रूटिंग एजेंट्स के रिकॉर्ड और रेप्यूटेशन की जांच आवश्यक है। थाईलैंड की वीजा-फ्री सुविधा केवल पर्यटन और छोटे व्यापार के लिए है, इसे नौकरी के लिए इस्तेमाल न करें।
6 नवंबर को भी भारत ने एक बड़े अभियान के तहत अपने 270 नागरिकों को दो सैन्य विमानों से थाईलैंड से घर लौटाया था। यह सभी लोग म्यांमार के एक साइबरक्राइम हब पर कार्रवाई के दौरान भागकर थाईलैंड पहुंचे थे।
म्यावाडी का केके पार्क बना साइबर फ्रॉड का गढ़
म्यांमार का म्यावाडी इलाका और वहां स्थित केके पार्क लंबे समय से साइबर क्राइम और मानव तस्करी के लिए कुख्यात है। हाल ही में की गई अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई के बाद 28 देशों के करीब 1,500 लोग वहां से भागकर थाईलैंड पहुंचे थे, जिनमें लगभग 500 भारतीय थे।