KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के हाथरस, रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है| इस हादसे में 18 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है, जिनका इलाज चल रहा है| कहा जा रहा है कि रतिभानपुर में भोले बाबा का सत्संग नारायण साकार विश्व हरी बाबा कर रहे थे| जिसके समापन के दौरान भगदड़ मच गई| आज सीएम योगी आदित्यनाथ घायलों से मिलने हाथरस पहुंच चुके हैं।
घायलों से मिलने पहुंचे सीएम योगी
आपको बता दें कि साकार विश्व हरि के सत्संग के समापन के बाद उनकी चरण रज लेने और दर्शन करने के लिए लोगों में भगदड़ मचने से अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है| बता दें कि इस हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंच चुके हैं। वह यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनका हाल चाल ले रहें हैं और परिजनों से मुलाकात कर रहें हैं। इसके बाद यूपी सीएम घटनास्थल का भी जायजा लेंगे| इस मामले को लेकर सीएम ने अधिकारियों और नेताओं संग बैठक भी की है और पुलिस लाइन में हालात का जायजा भी लिया |
सीएम योगी ने हादसे पर तुरंत लिया था संज्ञान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की घटना पर तुरंत ही संज्ञान लिया था और हादसे पर शोक जताते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि – जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है| मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं|
मृतकों के परिवार वालों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा
पूरे देश को झकझोर देने वाली घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार वालों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की हैं| राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री समेत कई नेताओं ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।