हाथरस भगदड़ हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत, घायलों से मिलने पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के हाथरस, रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है| इस हादसे में 18 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है, जिनका इलाज चल रहा है| कहा जा रहा है कि रतिभानपुर में भोले बाबा का सत्संग नारायण साकार विश्व हरी बाबा कर रहे थे| जिसके समापन के दौरान भगदड़ मच गई| आज सीएम योगी आदित्‍यनाथ घायलों से मिलने हाथरस पहुंच चुके हैं।

घायलों से मिलने पहुंचे सीएम योगी

आपको बता दें कि साकार विश्व हरि के सत्संग के समापन के बाद उनकी चरण रज लेने और दर्शन करने के लिए लोगों में भगदड़ मचने से अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है| बता दें कि इस हादसे के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ हाथरस पहुंच चुके हैं। वह यहां के विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनका हाल चाल ले रहें हैं और परिजनों से मुलाकात कर रहें हैं। इसके बाद यूपी सीएम घटनास्थल का भी जायजा लेंगे| इस मामले को लेकर सीएम ने अधिकारियों और नेताओं संग बैठक भी की है और पुलिस लाइन में हालात का जायजा भी लिया |

हाथरस पहुंचे CM योगी, भगदड़ में घायल होने वाले लोगों से की मुलाकात - CM Yogi reached Hathras met the people injured in the stampede ntc - AajTak

सीएम योगी ने हादसे पर तुरंत लिया था संज्ञान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की घटना पर तुरंत ही संज्ञान लिया था और हादसे पर शोक जताते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि – जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है| मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं|

Hathras Satmpede: हाथरस के भोले बाबा सत्संग में अब तक 120 लोगों की मौत

मृतकों के परिवार वालों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा

पूरे देश को झकझोर देने वाली घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार वालों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की हैं| राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री समेत कई नेताओं ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.