प्रयागराज माघ मेले में 11 जोड़ी ट्रेनों को अस्थाई स्टॉपेज, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

KNEWS DESK- आस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने प्रयागराज माघ मेले के दौरान 11 जोड़ी मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को आंशिक रूप से ठहराव देने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार, बलिया-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 और 14 जनवरी को झूंसी तथा प्रयागराज रामबाग में रुकेगी। वहीं, नई दिल्ली-बलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12, 13, 19 और 20 जनवरी को इसी रूट पर ठहराव लेगी।

इसके अलावा, अप और डाउन भिरगू एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस तथा एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस को जनवरी और फरवरी के विभिन्न तिथियों में माघ मेले क्षेत्र में ठहराव मिलेगा।

पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस 15 और 22 जनवरी को, जबकि दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस 2, 16, 23, 30 जनवरी एवं 13 फरवरी को मेला क्षेत्र में रुकेगी। गोरखपुर-अनवरगंज एक्सप्रेस भी जनवरी एवं फरवरी माह में विभिन्न तिथियों पर ठहराव लेगी।

बनारस-वेरावल एक्सप्रेस और बनारस-उधना एक्सप्रेस 14 और 21 जनवरी को झूंसी एवं प्रयागराज रामबाग में ठहराव लेगी। विभूति एक्सप्रेस को भी विभिन्न तिथियों पर रोकने का प्रावधान किया गया है।

इसके अतिरिक्त, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 2, 16, 23, 30 जनवरी एवं 13 फरवरी को, जबकि गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 3, 17, 24, 31 जनवरी एवं 14 फरवरी को प्रयागराज माघ मेले के लिए ठहराव लेगी।

रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय इन आंशिक ठहराव की तिथियों की जानकारी ले लें, ताकि उनकी यात्रा सहज और सुरक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *