KNEWS DESK – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के तीन प्रमुख शहरों – रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर के लिए हवाई सेवा की शुरुआत की है। इस नई हवाई सेवा से इन तीन शहरों के बीच हवाई कनेक्टिविटी मजबूत होगी, जो राज्य के विकास में महत्वपूर्ण कदम है। अब, ये तीन प्रमुख शहर हवाई मार्ग से आपस में जुड़े होंगे, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक और तेज यात्रा का अवसर मिलेगा।
सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी सेवा
बता दें कि नई हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। इसके तहत, यात्रियों को हवाई यात्रा का आरंभिक किराया केवल 999 रुपये रखा गया है, जो उन्हें किफायती यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा। अंबिकापुर की पहली फ्लाइट से सांसद चिंतामणि महाराज और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल यात्रा करेंगे। इससे इन शहरों के बीच हवाई यात्रा की मांग को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को अधिक सुविधा मिलेगी।
सरगुजा को मिली हवाई सेवा की सौगात
सरगुजा जिले के लिए भी एक अहम घोषणा की गई है। अब सरगुजा जिले के मां महामाया हवाई अड्डे से भी हवाई यात्रा शुरू हो गई है। फ्लाई बिग की 17 सीटर एयरप्लेन में पहले यात्री बनकर सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज और विधायक राजेश अग्रवाल ने यात्रा की। कई दशकों से सरगुजा वासियों की हवाई सेवा शुरू करने की मांग थी, जो अब पूरी हो चुकी है। इस सेवा के शुरू होने से सरगुजा जिले के लोगों को भी बेहतर हवाई कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
राजधानी रायपुर में सुरक्षा की चूक
हालांकि, हवाई यात्रा के इस नए दौर के बीच राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में एक सुरक्षा चूक का मामला सामने आया। हाल ही में एक नशे में धुत युवक एयरपोर्ट की दीवार फांदकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) तक पहुंच गया। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और मामले को नियंत्रित किया। यह घटना एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, जिसके बाद सुरक्षा को लेकर कुछ सुधार की आवश्यकता महसूस की जा रही है।