आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने  चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया

शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी और अंतिम ओवरों में राशिद ख़ान और राहुल तेवतिया की तेज़ बल्लेबाज़ी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2023 का पहला मैच जीत लिया है.

 

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ के 90 रनों की पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा.

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम के सलामी बल्लेबाज़ों शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने तेज़ शुरुआत की.

 

हालांकि चौथे ओवर में रिद्धिमान साहा 16 गेंदों पर 25 रन बना कर आउट हो गए लेकिन तब तक स्कोरबोर्ड पर 37 रन बन चुके थे.

यहां गुजरात ने अपने इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन को उतारा जिन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाई.

साई सुदर्शन 17 गेंदों पर 22 रन बना कर गुजरात की पारी में अहम योगदान दिया.

 

इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ी करने उतरे लेकिन केवल 8 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए.

 

इस दौरान शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

इस दौरान शुभमन गिल लगातार एक छोर से रन बनाते रहे.

 

आखिर शुभमन गिल 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में आउट हो गए.

 

उन्होंने 36 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली और इस दौरान छह चौके और तीन छक्के जड़े.

 

अंतिम ओवरों में राहुल तेवतिया और राशिद ख़ान ने तेज़ खेलते हुए

About Post Author