यूपी चुनाव 2022: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद पर बोले पीएम मोदी, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीन चरण हो चुंके है, साथ ही आगे के चरणों के लिए प्रचार जारी है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार करने बहराइच पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित करने रूस-यूक्रेन संघर्ष की ओर भी इशारा किया। कहा कि, आप देख रहे हैं कि इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है. ऐसे में आज भारत का ताकतवर होना, भारत और पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है. आज आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा।

PM मोदी ने आगे कहा, स्कूल में कोई यदि ढीला ढाला मास्टर हो तो बच्चों को पसंद आता है क्या? इसलिए हर कोई चाहता है कि टीचर मजबूत होना चाहिए. पीएम ने पूछा, आपके इलाके में कोई दारोगा कमजोर हो तो क्या आपके लिए वह सही रहेगा क्या? तो इसी तरह इतने बड़े देश और राज्य की जिम्मेदारी भी मजबूत कंधों पर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुहेलदेव की धरती के लोगों का एक-एक वोट, देश को मजबूती देगा।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हमने तमाम संघर्षों से लोहा लेते हुए, आजादी से यहां तक का सफर तय किया है. हर भारतीय का ध्येय एक विकसित और समृद्ध भारत है. इस समृद्ध भारत के लिए उत्तर प्रदेश का विकसित और समृद्ध होना उतना ही जरूरी है।

किसानों पर बोले पीएम-

इस दौरान प्रधानमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि, यूपी के किसानों को छुट्टा जानवरों से हो रही दिक्कतों को हम गंभीरता से ले रहे हैं. हमने रास्ते खोजे हैं और मैं आपकी इस चिंता को पूरी तरह समझता हूं और आपको बताता हूं कि मैं रास्ता खोजकर लाया हूं. 10 मार्च को आचार संहिता समाप्त होने के बाद, नई सरकार बनने के बाद योगी जी के नेतृत्व में उन सारी नई योजनाओं को हम लागू कर देंगे।

जनता से जुडने का किया प्यास-

बहराइच में पीएम ने कहा कि, आप सब जो यहां इतनी बड़ी संख्या में भाजपा को आशीर्वाद देने आए हैं, उससे साफ है कि यूपी चुनाव में इस बार भी जीत का चौका लगने वाला है. एक बार 2014, दूसरी बार 2017, तीसरी बार 2019 और इस बार 2022 जीत का चौका।