वेव्स 2025 चार दिवसीय कार्यक्रम मीडिया और मनोरंजन जगत को लाएगा साथ, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

KNEWS DESK-   मुंबई में गुरुवार यानी आज ऐतिहासिक पल देखने को मिलेगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ (WAVES 2025) का उद्घाटन करेंगे। यह चार दिवसीय वैश्विक आयोजन रचनात्मकता, नवाचार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का भव्य मंच बनकर उभरेगा।

‘वेव्स 2025’ की टैगलाइन ‘कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज’ इस आयोजन के उद्देश्य को पूरी तरह दर्शाती है। यह सम्मेलन न सिर्फ भारत के रचनात्मक क्षेत्र को वैश्विक मानचित्र पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करेगा, बल्कि दुनियाभर के कलाकारों, निर्माताओं और इनोवेटर्स को आपस में जोड़ने का एक साझा मंच भी बनेगा।

इस भव्य आयोजन में-

  • 90 से अधिक देशों की भागीदारी हो रही है

  • 10,000 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद हैं

  • 1,000 क्रिएटर्स,

  • 300 से अधिक कंपनियां

  • और 350 से अधिक स्टार्टअप्स हिस्सा ले रहे हैं

यह सम्मेलन फिल्म, एनीमेशन, वीएफएक्स, संगीत, गेमिंग, और इमर्सिव मीडिया जैसे क्षेत्रों को एक साथ लाकर वैश्विक रचनात्मकता का उत्सव बनेगा। ‘वेव्स 2025’ के माध्यम से भारत ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह सिर्फ तकनीकी और आर्थिक दृष्टि से नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और रचनात्मक दृष्टि से भी दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है।

ये भी पढ़ें-   पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ से बाहर हुई CSK