KNEWS DESK- आज 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया। इस बिल को लेकर जहाँ एक गुट इसके विरोध में है वहीं दूसरा गुट इसके समर्थन में है। सदन में भी विपक्ष इस बिल के विरोध में दिख रहा है। वक्फ बिल पेश करते समय चर्चा के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए कहा कि ये बिल नाकामियों का बिल है। भाजपा सरकार ने नोटबंदी का भी फैसला लिया था लेकिन आज भी कितनी जगहों से नोट निकल रहे हैं। नाकामी किसानों को लेकर भी है। महंगाई को लेकर भी है। क्या गंगा साफ हो गई? क्या स्मार्ट सिटी बन गई? इस बार नाकामी का पर्दा वक्फ बिल बना है, जिसके लिए फैसला होना है उनकी बात को अहमियत नहीं दी गई। कहा कि बीजेपी जब भी कोई नया बिल लाती है तो वो अपनी नाकामी छिपाती है।
अखिलेश यादव ने सदन पर भाजपा के अध्यक्ष चुनाव को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर मुकाबला चल रहा है। सबसे खराब हिंदू कौन है? भाजपा का अध्यक्ष कौन होगा, ये फैसला पार्टी नहीं कर पा रही है। अखिलेश यादव का ये बयान सुनते ही गृहमंत्री अमित शाह खड़े हुए और अखिलेश को जवाब देते हुए कहा कि ये कोई पाँच लोगों की पार्टी नहीं है, करोड़ों लोगों की पार्टी है। इसमें अध्यक्ष का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होता है। अमित शाह ने अखिलेश यादव की चुटकी लेते हुए कहा कि आप आने वाले 25 साल तक सपा के अध्यक्ष बने रहेंगे।